तकनीक के अच्छे पहलू को अपनाएं विद्यार्थी: डॉ. वानखेडे

इंदौर. तकनीक के हमेशा दे पहलू होते है अच्छा और बुरा. छात्रों को चाहिए की वो अच्छे पहलू को अपनाए और लगातार खुद को अपडेट रखें.
यह बात डॉ अभय वानखेडे ने कही. वे चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्युट में इंजीनियरिंग, फार्मेसी व प्रोफेशनली कोर्स के विद्यार्थियों के इंडक्शन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईसीटीई के राज्य समन्वय डॉ. अभय वानखेडे व यंग इंडिया के चेयरमेन अनुज कोठारी थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमेन विनोद अग्र्रवाल ने की.  अनुज कोठारी ने वर्तमान में कंपनियो की जरुरतों तथा उनकी तैयारियों के बारे में बताया.

खुद को साबित करने पूरी लगन से जुट जाएं

संस्था के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने छात्रों से आव्हान किया कि वे खुद को साबित करने के लिए पुरी लगन के साथ जुट जाए. निश्चित की सफलता उनके कदम चुमेगी. इस मौके पर ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. जॉय बैनर्जी ने स्वागत उद्बोधन दिया.

Leave a Comment