- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
राष्ट्र स्तरीय मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में सुमित एवं अतुल ने गोल्ड मैडल जीता
इंदौर. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे आयोजित हुई इंडिपेंडेंस कप आल इंडिया जीत कुने डो मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप यह प्रतियोगीता जीत कने डो मार्शल आर्ट फेडरेशन द्रारा आयोजित की गयी थी मध्यप्रदेश की टीम से देवास के एक छोटे से गांव कुमारिया के सुमित पटेल ने और हरदा के अतुल गौर ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगीता में गोल्ड मैडल जीतकर अपना परचम लहराया। दोनों प्रतिभागी इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.
युवा खिलाडी सुमित पटेल ने 75 -80 किलोग्राम वेट केटिगेरि में और अतुल गौर ने 70 – 75 वेट केटिगेरि में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों युवा खिलाडिय़ों ने मार्शल आर्ट की इस प्रतियोगिता मे ना केवल अपना बल्कि अपने अपने माता पिता एवं अपने गाँव , जिला साथ ही अपने प्रदेश का भी नाम रोशन किया। दोनो खिलाडियों का सम्मान इंटरनेशनल जेकेडी मास्टर सिफू लायन विकास गिहरा ने किया.
दोनों खिलाडियों का चयन साउथ एशियन जीत कने डो मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप जो कि श्री लंका मे सितंबर मे आयोजित होगी के लिये हो सकता है. आल इंडिया जेकेडीएमएफआई के आर्गनाइजिंग सेक्रेट्री और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सागरमल जी गुप्ता ने बताया कि दोनो खिलाडियों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.