दिव्यांग बच्चों ने मनाया हरियाली महोत्सव, लघु नाटिका का मंचन 

इंदौर. पंचकुईया स्थित युगपुरूष धाम बौद्धिक विकास केंद्र के 250  मानसिक दिव्यांग बच्चों ने आज बड़े उत्साह के साथ हरियाली महोत्सव मनाया। बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से पेड़ काटने के दुष्परिणाम भी बताये और पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के फायदे भी गिनाए. खंडवा रोड़ स्थित अखंड परमधाम आश्रम की साध्वी चैतन्य सिंधु एवं साध्वी साक्षी दीदी का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया.
हरियाली महोत्सव के इस आयोजन में  परमानंद हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जीडी नागर,अखंड परमधाम के किशनलाल पाहवा, श्यामलाल मक्कड़, विजय शादीजा एवं रघुनाथ गनेरीवाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे. बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष माया पांडे एवं सदस्य सुषमा त्रिवेदी के आतिथ्य में संस्था की अध्यक्ष जान्हवी पवन ठाकुर, सचिव तुलसी धनराज शादीजा एवं प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा ने प्रारंभ में हरियाली का महत्व बताते हुए विषय प्रवर्तन किया.
नन्हे मुन्हे दिव्यांग बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन भी किया और सचिव तुलसी शादीजा के जन्मदिन पर नृत्य भी किया. आयुष तिवारी और संदीप नामक बच्चों ने ‘बार बार दिन ये आए….’ गीत के माध्यम से हरियाली महोत्सव पर अपनी खुशियां व्यक्त की. बच्चों और अतिथियों ने केंद्र द्वारा संचालित छात्रावासो के लिए पौधे भी भेंट किये. उनकी सुरक्षा का संकल्प भी किया. संचालन प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा ने किया. आभार माना सचिव तुलसी शादीजा ने.

Leave a Comment