- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
महिलाओं को बनाना सिखाएं मिट्टी के गणेश
इंदौर. इको फ्रेंडली गणेश जी की स्थापना को प्रोत्साहन के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में आज गुजराती समाज गेस्ट हाउस में मिट्टी के गणेश बनाने के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में वार्ड क्र. 56 की विभिन्न कॉलोनियों से स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया.
प्रशिक्षण श्रीमती एकता मेहता ,पारुल सोनी,दीक्षा परमार द्वारा दिया गया कार्यशाला का संयोजक श्रीमती मीना बेन गणात्रा, रश्मि बेन ठक्कर, स्मिता बेन शाह,मनीषा बेन अनम, मंजुला बेन पटेल तृप्ति बेन व्यास द्वारा किया गया.
मुख्य आयोजक दीपक जोशी पिंटु ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर शहर में विधानसभा क्षेत्र क्र.3 में 24 कॉलोनियों में प्रतिदिन मिट्टी के श्रीगणेश बनाने के लिए 13 दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है ,जो 10 सितम्बर तक विभिन्न कॉलोनियों में रखा गया है.
इसकेचलते आज गुजराती समाज गेस्ट हाउस में दोपहर 4 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया, दीपक पिंटू जोशी द्वारा आयोजित शिविर में 300 से अधिक महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया. आगामी शिविर का आयोजन स्नेह नगर में पटेल धर्मशाला में 4 बजे 30 अगस्त को रखा गया है.