इको फ्रेंडली गणेश बनाने का दिया प्रशिक्षण

रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत की कार्यशाला

इंदौर. रोटरी क्लॅब ऑफ इंदौर मेघदूत ने शासकीय विघालय निपानिया में आज एक कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को इस वर्ष के आने वाले गणेश उत्सव के पूर्व पर्यावरण की रक्षा हेतू इको फ्रेंडली श्री गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया.
इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा हेतू बच्चों के द्वारा समाज में चेतना जागृत करना है। इस कार्यशाला में 140 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
रोटरी क्लॅब के अध्यक्ष बृजेश अग्रवाल एवं कार्यशाला की सूत्रधार साधना सिंह द्वारा बताया गया कि इस वर्ष शहर के तालाब एवं आसपास की नदियों एवं भूमि की सुरक्षा हेतू ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में नगर-निगम के जल-प्रदाय समिति के अध्यक्ष बलराम वर्मा, सुधीन्द्र मोहन शर्मा, वास व सेनीटेशन रोटरी अध्यक्ष, क्लॅब सचिव संतोष मुन्द्रा, रचना शुक्ला, सीमा सयाल, हितेश ठाकुर एवं मनीष शर्मा उपस्थित रहे.
श्री बलराम वर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद पति जीवन पंचाली ने रोटरी मेघदूत द्वारा आयोजित कार्यशाला को खूब सराहा एवं नगर-निगम द्वारा यथोचित मदद देने का भी आश्वासन दिया. रो. सहायक मंडलाध्यक्ष चन्द्रमोहन व्यास भी कार्यशाला में उपस्थित रहे एवं बच्चों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया.

Leave a Comment