इंदौर के लालबाग में हो रहा होल्कर महोत्सव का शानदार आयोजन

रोजाना रंगारंग और हैरतअंगेज प्रस्तुतियों को भाया उक्त आयोजन

इंदौर के लालबाग में मां पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा महाराजा यशवंत होलकर महोत्सव मेले का 28 मार्च से 21 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है।

उक्त आयोजन को लेकर पीताम्बरा सेवा समिति सचिव वैभव सिसोदिया ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम में तमाम देशभर के युवा कलाकार बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम को लेकर आम जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

दरअसल यशवंत होल्कर महोत्सव में प्रदेशभर की भीड़ रोजाना देखी जा सकती है। इनमेसे ही अन्य राज्यो जैसे गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से सैलानी और दर्शक इंदौर स्थित लालबाग में चल रहे होल्कर महोत्सव को देखने पहुच रहे है।

इस अवसर पर जहाँ बच्चे मेले लगे अलग अलग करतबो को देखकर मस्ती में झूम रहे है तो वही युवा और अन्य वर्ग महोत्सव में हो रहे रंगारंग कार्यक्रमो को देखकर देश की संस्कृति से परिचित हो रहे है।

माँ पीताम्बरा सेवा समिति सचिव वैभव सिसोदिया ने बताया कि उक्त महोत्सव आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। क्योंकि 28 मार्च से शुरू हुए इस आयोजन में इंदौर और अन्य देशभर के अलग अलग कलाकार बेहतरीन, हैरतअंगेज और कलात्मक प्रस्तुतियां देते हुए हर किसी का मनमोह रहे है।

उक्त आयोजन 21 अप्रैल तक इंदौर में आयोजित किया जाएगा। फिलहाल महोत्सव को लेकर आम जनता में जमकर उत्साह है। क्योंकि ऐसे अनूठे आयोजनो को बहुत ही कम किया जाता है। लिहाजा होल्कर महोत्सव जो पब्लिक का प्रतिसाद मिल रहा है। उसे देखते हुए इसे आयोजित करने का उद्देश्य पूरा होते दिखाई दे रहा है।

Leave a Comment