आचार्य विद्यासागर महाराज के इंदौर की ओर बढ़ते कदम

परम पूज्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज आज सतवास से बिहार करते हुए लोहारदा तक पहुंच गए हैं। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने सतवास में इंदौर दिगंबर जैन समाज की ओर से श्रीफल भेंट कर इंदौर आने के लिए आचार्य श्री से प्रार्थना की।

इस अवसर पर समाज के संरक्षक प्रदीप सिंह कासलीवाल,राजेश लॉरेल, राजकुमार जैन,राजेंद्र काला, सुषमा कासलीवाल, पवन पाटोदी, साधना जैन, संगीता काला,मनोज सेठी आदि भी श्री पाटोदी के साथ मौजूद रहे।

आचार्य श्री के संघस्थ ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने बताया कि आचार्य श्री ने अपने संघ से दो अन्य संघ बनाए हैं इसमें से एक संघ  मुनि श्री समता सागर जी एवं मुनि श्री अजीत सागर जी के साथ तीन अन्य साधुओं का है जिसने खातेगांव की तरफ बिहार किया है। एवं एक अन्य संघ मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं अरह सागर जी महाराज का बनाया है जिसने भोपाल की ओर विहार किया है।

आचार्य श्री अपने संघस्थ 29 दिगम्बर मुनियों सहित आज लोहारदा में रात्रि विश्राम करेंगे। कल की आहार चर्या लोहारदा में होने की संभावना है। इसके बाद आचार्य श्री कांटा फोड़ होते हुए इंदौर की तरफ आ सकते हैं।

समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि आचार्य श्री अनियत बिहारी हैं एवं वह कहां और किस ओर विहार करेंगे?  इसके बारे में किसी को ज्ञात नहीं होता है क्योंकि लोहारदा से इंदौर, बड़वानी या सिद्धवर कूट की ओर भी जाने के मार्ग हैं पर इन सबके बीच आचार्य श्री का इंदौर आना लगभग तय माना जा रहा है।  लोगों में प्रसन्नता की लहर है और इंदौर दिगंबर जैन समाज ने आचार्य श्री के आगमन की तैयारियां जोर शोरों से प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment