जय हिन्द जय भारत’ के लिए दिये ऑडिशन 

तीन सौ से अधिक प्रतिभागी आए, सेमीफायनल 27 को
इंदौर। लोकोपकार सेवा वाटिका वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जयहिन्द जयभारत स्पर्धा के लिए आज प्रेस क्लब सभागृह मेंं हुए ऑडिशन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी नृत्य एवं गायन विधा का प्रभावी प्रदर्शन किया।
इनमें से कुल 100 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन 27 जुलाई को इसी सभागृह में होने वाले सेमीफाईनल के लिए तथा उसके बाद पचास प्रतिभागियों का चयन 29 जुलाई को माई मंगेशकर सभागृह में होने वाले फाईनल के लिए किया जाएगा।
संगठन की अध्यक्ष अदिति सिंघल ने बताया कि आज हुए ऑडिशन के साथ ही पिछले 15 दिनों से राज्य के विभिन्न शहरों में चल रहे ऑडिशन का क्रम संपन्न हो गया है। इसके पूर्व खंडवा, होशंगाबाद, भोपाल एवं उज्जैन में भी ऑडिशन हो चुके हैं।
आज हुए ऑडिशन का परिणाम 23 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। सेमीफाईनल 27 जुलाई को प्रेस क्लब सभागृह में दोपहर 12 बजे से होगा। फाईनल राउण्ड माई मंगेशकर सभागृह में रविवार 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे से होगा।
फायनल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर 5 स्टार परफार्मर्स एवं 50 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जिन्हें संस्था की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनों विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर क्रमश: 21 हजार, 11 हजार एवं 5100 रू. के पुरस्कार पृथक-पृथक दिए जाएंगे।

Leave a Comment