- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
भारती बनी एम्प्रेस युनिवर्स की सिटी कॉन्टेस्ट विजेता
इंदौर. अन्तर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता एम्प्रेस युनिवर्स 2018 जिसका मुख्यालय भारत में है, ने सिटी कॉन्टेस्ट के विजेताओं का ऐलान किया. एम्प्रेस युनिवर्ससिटी कॉन्टेस्ट का आयोजन पांच श्रेणियों में किया गया था – एम्प्रेस युनिवर्स, एम्प्रेस युनिवर्स- एलीगेन्स, एम्प्रेस युनिवर्स-ग्रेस, एम्प्रेस युनिवर्स-मिस, एम्प्रेस युनिवर्स-पेटाईट.
सिटी कॉन्टेस्ट के विजेताओंको अब एम्प्रेस युनिवर्स स्टेट कॉन्टेस्ट के दूसरे राउण्ड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिसका आयोजन दुनिया भर के 106 राज्यों में किया जाना है. इंदौर से मिस इम्प्रेस भारती मेहता, एम्पे्रेस यूनिवर्स मिस दिशा खत्री और एम्प्रेस यूनिवर्स पेटाइट सुमिता राठौर और रनर अप डिम्पल खलौटिया रही.
इस मौके पर एम्प्रेस युनिवर्स की फाउन्डर और कन्सेप्टुलाइजऱ श्रीमती शैली माहेश्वरी गुप्ता ने कहा, हमें खुशी है कि हमने पांच श्रेणियों में सिटी विनर्स के विजेताओं का ऐलान किया है. यह देखकर अच्छा लगता है कि सभी उम्मीद वारों ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है. आपकी मेहनत और अनुशासन के कारण ही आप इस कॉन्टेस्ट में जीत हासिल कर पाए हैं. मैं एम्प्रेस युनिवर्सस्टेट कॉन्टेस्ट में इनका परफोर्मेन्स देखने के लिए बेहद उत्सुक हूँ.
उल्लेखनीय है कि दुनिया भर के 52 देशों से 18000 से अधिक प्रतिभागियों ने एम्प्रेस युनिवर्स 2018 में हिस्सा लेने के लिए नामांकन करवाया था. इनमें से 700 उम्मीदवारों को अगले राउण्ड के लिए चुना गया। सिटी राउण्ड के विजेताओं का चयन पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, पश्चिमीबंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर-पूर्वीराज्यों, यूएसए, यूके, कनाडा आदि से किया गया.