- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
चेस प्लेयर कॉस्य पदक विजेता नित्यता जैन का सम्मान
इंदौर. पिछले दिनों दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ चेस चैम्पियनशिप में 14 वर्षीय बालिका नित्यता जैन ने कॉस्य पदक जीता था।
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर नार्थ के गोपाल मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कम उम्र में इदंौर का नाम रोशन करने वाली बालिका को क्लब की और से 31000 रूपये का चैक प्रदान किया गया एवं उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रो. अतुल गार्गव उपस्थित थे।
उन्होंनेकहा कि ये बालिका आगे जाकर और अधिक मेहनत कर इंदौर के साथ ही देश का नाम रौशन करे। उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
हम उसके हर प्रकार से सहयोग के लिये तैयार है। सेवा गतिविधि के तहत गरीब, निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया जिससे वे अपनी आजीविका चला सके।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द श्रीमाली ने किया व अंत में आभार गोपाल मंगल ने माना।