अनमोल, गगनमान के पंजाबी गीतों पर थिरके लोग
इंदौर. चड़दी कला परिवार और मध्यप्रदेश पंजाबी साहित्य अकादमी के रीजनल पार्क के सामने तीन दिनी बैशाखी मेले के आखरी दिन यहाँ करीब हजारों लोग पहुंचे. रात में पंजाबी सिंगर अनमोल के मंच पर आते ही समां बंधा और लोगों ने उनके गीतों का जमकर लुत्फ तो उठाया ही, भांगड़ा करने पर लोग मजबूर हो गए. मोहाली (चंडीगढ़) की अनमोल गगनमान का बैंड पंजाबों म्यूजिकल बैंड पूरे पंजाब के अलावा देशभर में खास मशहूर है….
Read More