- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
बीएसएफ परिसर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया, फौजी भाईयों को बांधी रखी
अग्रसेन सेवा संगठन ने फौजी भाईयों को बांधी रखी
इन्दौर. अग्रसेन सेवा संगठन सदैव सेे ही सामाजिक बागों में अग्रणी रहा है. उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए संस्था की बहनों द्वारा सरहद की रक्षा करने वाले फौजी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी गई और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी.
उक्त जानकारी संरक्षक उषा राजेश बसल ने दी. संस्थापक शीतल सजय तोड़ीवाला ने बताया कि जब राखी बांधी जा रही थी वो पल बेहद भावुक थे. रक्षक भाइयों के आंखों में भी प्रेम के आंसू थे, जो उनकी बहनों से उनकी दूरी को बयान कर रहे थे. जब नन्ही-नन्हीं बालिकाओं यश्वी, रिशिका, अदिति सहित अन्य ने फौजी भाइयों को राखी बांधी तो समी ने समवेत रबर में उन्हें आशीर्वाद देकर बीएसएफ की कार्यप्रणाली की जानकारी दी.
संयोजक अंजली अग्रवाल व विशाल अग्रवाल ने बताया कि सभी को परंपरागत तरीके से तिलक निकालकर हाथे में राखी बांधी फिर मुंह मीठा करवाकर नारियल, मिठाई भेंट कर सभी भाइयों के लिए दुआ मांगी.
इस मौके पर सुरेश अग्रवाल रामपिप्लीया एवं बीएसएफ अधिकारी सुुधाकर तिवारी मुख्य अतिधि के रूप से उपस्थित थे. साथ ही संस्था के रूपाली अग्रवाल, अजय केडिया, ज्योति मित्तल, उषा अग्रवाल, मीना सिंघल, अंजु अग्रवाल, रजत गर्ग, उमा तोड़ीवाल, गोपाल अग्रवाल मौजूद थे. इस मौके पर बीएसएफ के फौजी भाईयों ने खुश होते हुए कहा कि आज हमें बहनों ने राखी बांधकर अपना ऋणीबना लिया है. हम सब बेहद खुश है.