- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
डांसर मास्टर मर्जी ने सिखाए डासिंग के गुर
इंदौर. रविवार का इंदौर के नन्हे बच्चों के लिए काफी खास रहा । बच्चों ने अपने सेलीब्रेटी डांसर मास्टर मर्जी से डांसिंग के गुर सीखे. इस दौरान मास्टर मर्जी ने बच्चों के साथ इंटरेक्षन भी किया.
कार्यक्रम का आयोजन होटल प्राईड बायपास पर किया गया था. लिटिल मिलेनियम एज्युकेशन संस्था के हितेश टेकचंदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था के भी कई बच्चों ने भाग लिया. इसका मकसद बच्चो की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना और एक सही उम्र में उनकी कला को तराशना है.
इस कार्यक्रम 2 साल से लेकर 6 साल तक के 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान डांस इंडिया डांस के जज मास्टर मर्जी ने बच्चो को फ्रि स्टाईल डांस के स्टेप्स सिखाए. इसके साथ ही उनके साथ उनकी इस हॉबी और डांस में निखारे लाने के लिए बच्चों से बात की.
कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या में पेरेंट््स भी मौजूद थे. डांसिंग सेशन के बाद मास्टर मर्जी पेरेंट्स से भी रुबरु हुए और डांस के करियर के लेकर चर्चा की अंत में प्रतिभागी बच्चों ने अपने चहेते स्टार डांसर के साथ सेल्फी भी ली.