- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
हेमंत ब्रजवासी ने अपनी आवाज के जादू से इंदौरियंस का दिल जीत लिया
इंदौर। हेमंत ब्रजवासी ने अपनी आवाज के जादू से इंदौरियंस का दिल जीत लिया. अभय प्रशाल में हो रहे एमपी कबड्डी लीग में म्यूजिक म्यूजिकल नाइट में परफॉर्म देने हेमंत जैसे ही स्टेज पर आये ऑडिटोरियम में बैठे दर्शकों ने तालियों से वेलकम किया। हेमंत के भी शानदार वेलकम का जबाब एक से बढ़ कर गानो को गा कर दिया।
हेमन्त ने ये मोह मोह के धागे , सावरे, एक प्यार का नगमा है, छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इसारा आदि सॉन्ग गए। हेमंत ने कहा कि इंदौर शहर सुनकरों का शहर है यहां से बड़े-बड़े स्टार निकले हैं। जहां कलाकारों की कद्र होती है। कल्चर को महत्व देते हैं इसलिए मुझे शहर बहुत पसंद है। मुझे यहाँ परफार्म करना अच्छा लगता है।
हेमंत ब्रजवासी ने बताया कि मेरी आवाज में खाना क्या वह मेरे पापा की देन है। उनकी मेहनत का फल है कि आज मैं जो भी कहना चाहता हूं वह मेरी आवाज के थ्रू ऑडियंस समझती है । मुझसे बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाती है। जहां तक सिंगिंग की बात है मुझे ऐसा लगता है कि म्यूजिक सिखाया नहीं जाता यह तो खुदा की देन होता है।
मेरी मंजि़ल पता नहीं है, बस चलता ही जा रहा हूँ। मैं कुछ एस करना चाहता हूं जिसे लोग मरने के बाद भी याद रखें। मैं सुरमा फिल्में दो गाने गा चुका हूं। वहीं आने वाली जीनियस फि़ल्म में भी गाने गया रहा हूँ।