- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
आॅनर ने 6999 रु. में आॅनर 7एस लाॅन्च किया
आॅनर 7एस 14 सितंबर, 2018 से दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
हुआवेई के उपब्रांड, आॅनर ने आज एक क्रिएटिव लाॅन्च वीडियो के द्वारा अपना सर्वाधिक फीचर-पैक्ड किफायती स्मार्टफोन आॅनर 7एस 6999 रु. में लाॅन्च किया। आॅनर 7एस का लाॅन्च श्री पी संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया-कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप एवं श्री अजय वीर यादव, वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल्स एवं लार्ज अप्लायंसेस, फ्लिपकार्ट द्वारा किया गया। यह फ्लिपकार्ट पर 14 सितंबर, 2018 से तीन रंगों – गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में मिलेगा।
श्री पी संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया- कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘आॅनर अपने उत्पादों द्वारा प्रोडक्ट इनोवेषन एवं ग्राहकों पर केंद्रण की नई ऊँचाईयां छूने के लिए समर्पित है। आॅनर पर हम सदैव फोन को यूज़र फ्रेंडली बनाने और किफायती मूल्य में स्मार्टफोन का सुगम अनुभव प्रदान करके ग्राहकों की जरूरतें व जिंदगी आसान बनाने के लिए समर्पित हैं। हमें अपनी बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन श्रृंखला में आॅनर 7एस का लाॅन्च करने की खुशी है।’’
फ्लिपकार्ट पर मोबाईल एवं लार्ज अप्लायंसेस के वाईस प्रेसिडेंट, श्री अजय वीर यादव ने कहा, ‘‘हम भारत में फ्लिपकार्ट पर नए आॅनर 7एस के एक्सक्लुसिव लाॅन्च की घोशणा करके काफी उत्साहित हैं। इस साझेदारी द्वारा हम बजट सेगमेंट में ग्राहकों को स्मार्टफोन का अद्वितीय अनुभव और षानदार उत्पाद प्रदान करके अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाते रहेंगे। हमें विश्वास है कि नया आॅनर 7एस ग्राहकों को बहुत पसंद आएगा।’’
फुल व्यू डिस्प्ले के साथ ज्यादा व्यू करें
आॅनर 7एस में व्यूईंग के बेहतर अनुभव के लिए 13.84 सेमी. का एचडी$ 18ः9 फुल व्यू डिस्प्ले है। आरामदायक ग्रिप के साथ बड़ा व्यू आॅनर 7एस को एक हाथ से आॅपरेट करने में समर्थ बनाता है। इसमें स्मार्ट फेस अनलाॅक है, जो लैंडस्केप, पोर्टेªट या किसी भी झुकाव पर फोन को रखने पर ग्राहक के चेहरे को पहचान लेता है।
13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
आॅल-न्यू आॅनर 7एस में पीडीएएफ टेक्नाॅलाॅजी के साथ फास्ट फोकसिंग 13 मेगापिक्सल का एचडी कैमरा है, जो आपको षार्प एवं ब्राईट फोटो लेने में मदद करता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें एलईडी सेल्फी लाईट है, जो कम रोषनी में भी अच्छा फोटो और स्पश्ट शाट प्रदान करती है।
एनर्जी एफिशियंट परफाॅर्मेंस
आॅनर 7एस में क्वाडकोर ए53 4ऽ1.5 गीगाहटर््ज़ का प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम एवं 16 जीबी की रोम है, जिसकी वजह से यह सुगम आॅपरेशन एवं मल्टीटास्किंग कर सकता है। इसकी 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, जिसकी वजह से मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए ज्यादा स्पेस मिलता है। इसमें हाई कैपेसिटी की 3020 एमएएच की बैटरी, एन्ड्राॅयड ओरियो 8.0 एवं इन्हेंस्ड पाॅवर मैनेजमेंट बैटरी की लंबी आयु सुनिश्चित करते हैं।