- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग से बढ़ रही कलाई में दर्द की समस्या
इंदौर. स्मार्टफोन के अत्यधिक इस्तेमाल से हाथ में झुनझुनी, सुन्नपन, दर्द और सूजन तथा अंगूठे के अकडऩे की समस्या बढ़ रही है. यह समस्या 3 घंटे से ज्यादा फोन के इस्तेमाल करने पर बढ़ती है. स्टूडेंट्स इस मामले में ज्यादा प्रभावित हो रहे है. अगर समय रहते इसका ईलाज कर लिये जाए तो बिना ऑपरेशन के भी राहत मिल जाती है.
यह कहना है मेडिकेयर हॉस्पिटल में एडवांस्ड सेन्टर फ़ॉर हैंड सर्जरी के प्रमुख ऑर्थोपेडिक्स डॉ. नीरज वालेचा का. वे पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. डॉ. ने बताया कि इस बीमारी को टेक्सटर क्लॉ और स्मार्टफोन थंब कहा जाता है. हाल ही में इसके मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जो अधिनुक युग की बीमारियां हैं, यह खासकर युवा वर्ग में पाई जा रही है.
अत्यधिक स्मार्ट फोन का उपयोग उंगलियों और कलाई में दर्द और ऐंठन का कारण बनता है और जिसका परिणामस्वरूप टेक्सटर क्लॉ हैं. फोन का उपयोग बंद करना वास्तविकता मे संभव नहीं है, लेकिन इस समस्या का इलाज करने से बेहतर इसकी रोकथाम है. इस बीमारी को रोकने के लिए एक्सरसाइज़ महत्वपूर्ण है और फ़ोन में टेक्स्टिंग करने के दौरान हाथों को लगातार विराम देना चाहिए व वॉइस तो टेक्स्ट फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं.
दिन में 3 घंटे से अधिक मोबाइल इस्तेमाल करने पर खतरा 4 गुना बढ़ जाता है. डॉ. नीरज वालेचा ने हैंड सर्जरी, हाथ की चोट, हाथ के जन्म दोष आदि के बारे में विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा किया. उन्होंने बताया कि हाथ की कुछ बीमारियों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है. सर्जरी के बाद कम से कम 6 सप्ताह का समय, नियंत्रित कसरतें और आराम देना आवश्यक है।