- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इंटरनेशनल फैशन ब्रांड एक्स टेप अब इंदौर में
फैशन और स्पोर्टस की दुनिया में ख्याति प्राप्त अंर्तराष्ट्र्ीय बं्रांड एक्स टेप ने इंदौर मे अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी है ।
इंदौर शहर के पॅाश एरिया संपना संगीता रोड पर 1200 स्क्वेयर फीट के विशाल एरिया में एक्स टेप के अंर्तराष्ट्र्ीय उत्पाद उपलब्ध है ।
मिताली गुप्ता , मर्चेडाइज मैनेजर , एक्स टेप ने शुभारंभ अवसर पर बताया कि हांगकांग बेस्ड एक्स टेप ब्रांड जूते, परिधान , और एसेसरीज सहित खेल उपकरण के डिजाइन , निर्माण, बिक्री के लिये जाना जाता है । विभिन्न देशो में 7100 से ज्यादा स्टोरो के साथ व्यापक वितरण नेटवर्क के साथ एक प्रमुख पेशेवर बं्राड है ।
एक्स टेप अब मध्यप्रदेश के पहले स्टोर के रूप में इंदौर से अपनी शुरूआत कर रहा है भविष्य में हम मध्यप्रदेश में और भी विस्तार करेंगे । हमारे उत्पाद के बारे में बात करें तो कंफर्ट, टेक्नॅालाजी और फैशन का अनूठा कांबिनेशन है , रनिंग ट्रे्निंग, अर्बन और केज्युअल केटेगरी में हमारे विश्वस्तरीय उत्पाद ग्राहको के लिये उपलब्ध है ।
शुभारंभ अवसर पर हम ग्राहको के लिये अनेक अॅाफर लेकर आये है , अपनी श्रेणी में हमारे उत्पाद अन्य कंपनियों से हटकर है । स्टोर पर 2000 रूपये से लगाकर 6000 रूपये तक की रेंज में विभिन्न उत्पाद उपलब्ध है ।