- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
हर तरह के जैविक उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाएगा जैविक इंदौर
शहर के पहले ऑर्गेनिक सुपर मार्केट के एक्सक्लुसिव आउटलेट का हुआ शुभारंभ
इंदौर. हमारे देश और संस्कति का मंत्र है सुजलाम सुफलाम, सारा संसार सुखी हो, लेकिन केमिकल फर्टिलाइजर और कीटनाशकों से हमने अपनी मिट्टी जहरीली कर ली है ऐसे में सुफलाम के विचार को वापस लाने के लिए हमें मिट्टी की उर्वरता वापस लाना होगी। प्रदूषित अन्न खाने से कई तरह की बीमारियों ने मनुष्य को घेर लिया हैं।
अब जैविक खेती से ही हम सुफलाम के रास्ते पर वापस आएंगे। विद्वानों का मानना है कि जैविक खेती से जैव विविधता की रक्षा तो करेंगे ही, पोषण वाला खाना भी दे पाएंगे। ऑर्गेनिक (जैविक) प्रोडक्ट से निर्मित भोजन में अधिक पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को बेहतर प्रतिरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण प्रदान करते हैं।
ऑर्गेनिक रूप से उगाए जाने वाले खाद्य पदार्थ हानिकारक रासायनिक खाद्य और कीटनाशकों से मुक्त होते हैं। इनका स्वाद भी बेहतर होता है क्योंकि ये उत्पाद पोषित मिट्टी एवं स्वस्थ मजबूत पौधों से प्राप्त किया जाता है। ऐसे ही जैविक उत्पादों को एक जगह पर उललब्ध करवाने के लिए षहर में जैविक इंदौर सुपर मार्केट षुरू किया जा रहा है।
जैविक इंदौर का एकमात्र मकसद सभी तरह के जैविक खाद्य पदार्थोंको आमजन तक सहजता से पहुंचाना है। जैविक इंदौर पर मिलने वाले सभी उत्पाद पूर्णतः जैविक हैं जो किसानों से सीधे खरीदे जाते हैं। इसमें किसानों के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था समृद्ध किसान विकास समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
जैविक इंदौर सुपर मार्केट के शुभारंभ अवसर पर समृद्ध किसान विकास समिति के प्रेसिडेंट श्री महेश गेरवाल ने बताया कि – जैविक इंदौर को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि सभी लोग अपने बच्चों और परिजनों को हानिकारक कीटनाशकों से बचाएं और अपने आहार से केमिकल को अलविदा कहें। लोगों को आसानी से ऑर्गेनिक फूड आसानी से मिले और किसान भी इसमें रूचि लें। समिति में शामिल सभी किसान एक सर्टिफाइड किसान हैं जो वास्तव में ऑर्गेनिक फूड दे रहे हैं।
जैविक इंदौर के जनरल मैनेजर उमेश पाटीदार ने कहा– सेहत के प्रति जागरुकता लाने और कुछ बेहतर करने की सोच के कारण हम जैविक इंदौर की शुरुआत कर पाए। जैविक इंदौर शहर का पहालएक्सक्लूसिव आर्गेनिक सुपर मार्केट है ऑर्गेनिक फूड की खरीदारी को आसान बनाएगा। जैविक इंदौर का मूल मन्त्र है “जैविक अपनाएं और स्वस्थ जीवन पाएं (Accept organic) (Accept healthy life)। जैविक इंदौर पर जैविक खाद्य पदार्थों की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। इसमें हर तरह के खड़े अनाज और उनका आटा, सब्जी, सभी तरह की दालें- चावल, मसाला, तेल, गाय का दूध एवं घी, फल, अल्कलाइन वॉटर, ऑर्गेनिक हेयर कलर एंड कॉस्मेटिक, रॉक साल्ट, शहद आदि शामिल है l