- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
केतन छठीं बार बने राज्य सीनियर बिलियर्ड्स विजेता
इंदौर। शीर्ष क्रम के केतन चावला ने 32वीं म.प्र. राज्य रैंकिंग बिलियड्र्स व स्नूकर चैंपियनशिप में सीनियर बिलियड्र्स वर्ग का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने यह टाइटल छठीं बार जीता है।
म.प्र. बिलियड्र्स व स्नूकर एसोसिएशन की मेजबानी में नेहरू स्टेडियम स्थित एकेडमी में खेली जा रही स्पर्धा के राउंडर रॉबिन मुकाबलों में तीनों मैच जीतकर इंदौर के केतन ने खिताबी सफलता अर्जित की।
केतन ने रितिक जैन को रोमांचक मुकाबले में 270-242 से, सिद्धार्थ पाटनी को 241-189 से, रूचिर मसंद को 379-127 से हराया। दूसरा स्थान दो मैच जीतकर रितिक जैन ने हासिल किया। उन्होंने सिद्धार्थ पाटनी को 252-164 से तथा रूचिर मसंद को 380-105 से हराया।
सिद्धार्थ पाटनी ने रूचिर मसंद को 313-150 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। गुरुवार 13 सितंबर से सीनियर स्नूकर के मुकाबले प्रारंभ हो रहे है। जिसमें 85 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।