- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
लीग्रैंड इंडिया ने 3000 करोड़ रुपये के उपलब्ध बाजार के लिए डेटासेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन को लॉन्च किया
दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से भविष्य-उन्मुख डेटासेंटर को डिज़ाइन किया गया है
मुंबई. लीग्रैंड इंडिया की ओर से आज लीग्रैंड डेटासेंटर सॉल्यूशंस (LDCS) के लॉन्च की घोषणा की गई, जो लीग्रैंड, न्यूमेरिक, रैरिटन एंड सर्वर टेक्नोलॉजी सहित वैश्विक ब्रांडों के पोर्टफोलियो को एक विशेषज्ञ टीम के अंतर्गत एकजुट करता है।
विकास को ज्यादा-से-ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए LDCS को डिज़ाइन किया गया है, जिससे कंपनियों को बेहद कम समय में अपनी टेक्नोलॉजी तथा एप्लीकेशंस का आसानी से और किफायती ढंग से विस्तार करने, इन्हें बेहतर बनाने या बदलने का अवसर मिलता है।
लीग्रैंड डेटासेंटर सॉल्यूशंस मॉड्यूलर है, तथा बड़े पैमाने पर इसका उपयोग किया जा सकता है और जरूरतों के अनुरूप बनाया जा सकता है, लिहाजा यह दक्षता बढ़ाने में अत्यंत सहायक है।
लीग्रैंड डेटासेंटर सॉल्यूशंस आपको एक ही स्थान पर कस्टमाइज्ड डेटासेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें आपको किसी विशेष प्रोडक्ट या ब्रांड को चुनने की अतिरिक्त सुविधा भी दी जाती है। उपयोगकर्ता-केंद्रित डिज़ाइन और बेहद फ्लैक्सिबल इंफ्रास्ट्रक्चर इसकी सबसे बड़ी खासियत है। LDCS 3000 करोड़ रुपये के बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
LDCS ने आने वाले 3 से 5 सालों की अवधि में सबसे पसंदीदा वेंडर बनने का लक्ष्य रखा है। LDCS व्यवसाय के संचालन में सहायता के लिए एक टीम का गठन किया गया है और सभी ग्रुप (वैश्विक) प्रोडक्ट्स को भारत में डेटासेंटर के तहत एकजुट किया जा रहा है।
डेटासेंटर दरअसल महत्वपूर्ण एप्लीकेशंस की मेजबानी करने वाले क्षेत्र होते हैं, जो बड़ी मात्रा में ऊर्जा की खपत करते हैं और इनकी आवश्यकताएं लगातार बढ़ती रहती हैं। हमें ऐसे सॉल्यूशंस की जरूरत होती है, जो प्रदर्शन और दक्षता को बरकरार रखते हुए वास्तविक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो।
LDCS एक ऐसा सॉल्यूशन है जिसका उद्देश्य हाइपरस्केल से लेकर माइक्रो डेटा सेंटर तक, सभी प्रकार के डेटासेंटर की आवश्यकताओं को पूरा करना है। यह सर्वर और नेटवर्क रैक्स की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ-साथ सभी परिस्थितियों में अधिकतम कूलिंग देने वाला हाई-परफॉर्मेंस कूलिंग सॉल्यूशन, किसी भी इंस्टॉलेशन कॉन्फ़िगरेशन के लिए स्विच के अलावा इस इंडस्ट्री में सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले PDUs का प्रस्ताव, तथा अधिकतम सुरक्षा के लिए डिटेक्शन एवं कंट्रोल और सुरक्षा समाधान प्रदान करता है।
इतना ही नहीं, अत्यंत सहज एवं सुरक्षित तरीके से विस्तृत कार्यक्षमता वाले थ्री-फेज़ यूपीएस (UPS) की पूरी श्रृंखला के साथ – LDCS भारतीय अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण क्षमताओं द्वारा अच्छी तरह से समर्थित है, तथा किसी भी उद्योग क्षेत्र के लिए पसंदीदा विकल्प बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। LDCS में एक ऑल-इन-वन माइक्रो डेटासेंटर सॉल्यूशन भी शामिल है, जो छोटे-छोटे कार्यालयों के लिए सभी तरह के और कॉम्पैक्ट सर्वर रूम उपकरण उपलब्ध कराता है।
दुनिया भर में ग्लोबल डेटासेंटर सॉल्यूशन के लिए LDCS के ग्राहकों में अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, कोल्ट और इक्विनॉक्स जैसी टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनियां शामिल हैं।
लीग्रैंड इंडिया के व्यवसाय तथा ब्रांड पोर्टफोलियो के अग्रगामी संयोजन (फॉरवर्ड इंटीग्रेशन) के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कंपनी के एमडी एवं सीईओ, श्री टोनी बेरलैंड ने कहा, “भारत में डेटासेंटर का बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। हम इसमें लगभग 8.5% की बढ़ोतरी देख रहे हैं। आज सभी क्षेत्रों की कंपनियां अपने कारोबार में बड़ी तेजी से डिजिटल तरीकों को अपना रही हैं।
पूरी दुनिया में अपनी उपस्थिति, वर्षों के अनुभव, शानदार प्रस्तावों तथा भारत में ब्रांडों के मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ, हमने महसूस किया कि अब हमारे लिए इस क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है ताकि हम भारत में डेटासेंटर बाजार को सहारा दे सकें और इसे भविष्य के लिए तैयार कर सकें।
LDCS के बिजनेस हेड, श्री संजय मोटवानी ने कहा, “हम अपने व्यवसाय में विविधता नहीं ला रहे हैं। बल्कि हम विभिन्न ब्रांडों को भारत में एक छत के नीचे ला रहे हैं। हम नवीनतम तकनीकों को ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप बना सकते हैं। हम विकास के पथ पर सबसे आगे रहने के लिए कंपनियों को सहारा देना चाहते हैं।
हमारे सॉल्यूशन को दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है, जिसका मतलब है कि यह एक ऐसा सॉल्यूशन है जो सुविधाजनक, तेज़ और विस्तृत तरीके से ग्राहकों की इच्छाओं के अनुरूप समाधान प्रदान कर सकता है। सरकार ने डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में दिलचस्पी दिखाई है, लिहाजा यह स्पष्ट तौर पर माना जा सकता है कि लीग्रैंड डेटा सेंटर सॉल्यूशंस अपने दायरे को विस्तृत करने के साथ-साथ आकर्षक ढंग से प्रगति करने में सक्षम होगा।”