- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
निसान इंडिया ने पेश की बिग, बोल्ड और आकर्षक एसयूवी – निसान मैगनाइट
नई दिल्ली. निसान इंडिया ने अपनी नई निसान मैगनाइट एसयूपी की कीमत की घोषणा करने के साथ-साथ आज से देशभर में सभी निसान डीलरशिप तथा अपनी वेबसाइट https://book.nissan.in/ पर एसयूवी की देशव्यापी बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल और आकर्षक एसयूवी को आगामी 31 दिसंबर, 2020 तक खास आमंत्रण मूल्य 4,99,000रु (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
सिनॅन ओज़्कॉक, प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया ने इस मौके पर कहा, ”ऑल-न्यू निसान मैगनाइट ने भारत समेत वैश्विक बाज़ार में निसान की नैक्स्ट रणनीति के नए अध्याय की शुरुआत की है। यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’के सिद्धांत पर आधारित है। निसान मैगनाइट अपनी श्रेणी में 20 से अधिक नए और सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ पेश है जो ग्राहकों के लिए अलग, अनूठा और आसानी से उपलब्ध ‘ओनरशिप’अनुभव लेकर आयी है।”
निसान द्वारा बेहतरीन अनुभवों को उपलब्ध कराने के मकसद से लगातार जारी इनोवेशन के चलते, निसान की जानी-मानी टैक्नोलॉजी को विभिन्न मॉडल रेंज में उपलब्ध कराया गया है जिनमें X-TRONIC CVT, क्रूज़ कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर और निसान कनेक्ट शामिल हैं। ऑल-न्यू निसान मैगनाइट को उम्दा और खास पसंद रखने वाले भारतीय ग्राहक की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
Powertrain | Variant | MSRP (Ex-Showroom) INR |
1.0L B4D Petrol MT | XE | 4,99,000 |
XL | 5,99,000 | |
XV | 6,68,000 | |
XV Premium | 7,55,000 | |
1.0L HRA0 Turbo Petrol MT | XL | 6,99,000 |
XV | 7,68,000 | |
XV Premium | 8,45,000 | |
1.0L HRA0 Turbo Petrol CVT | XL | 7,89,000 |
XV | 8,58,000 | |
XV Premium | 9,35,000 |
टैक्नोलॉजी पसंद करने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए, निसान के वैकल्पिक ‘टैक पैक’में वायरलैस चार्जर, एयर प्योरीफायर, एंम्बिएंट मूड लाइटिंग, पडल लैंप और हाइ एंड स्पीकर्स शामिल हैं।
निसान इंडिया ने आज उद्योग में पहली बार वर्चुअल टैस्ट ड्राइव फीचर शुरू करने की भी घोषणा की है जो ग्राहकों को ऑल-न्यू निसान मैगनाइट का अनुभव अपनी पर्सनल डिवाइस पर लेने की सुविधा देता है। इस इंटरेक्टिव ड्राइव अनुभव से निसान के ग्राहकों को मिलेगा ‘आकर्षक’एसयूवी को एक वर्चुअल सेल्स कंसल्टैंट के साथ ड्राइव करने का अवसर।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”ऑल-न्यू निसान मैगनाइट के लॉन्च के साथ ही, निसान ने भारतीय बाज़ार के लिए अपने ग्राहकोन्मुख सफर में एक शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। हम भारत में अपने खास ग्राहकों के लिए, बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल और ‘आकर्षक’एसयूवी की पेशकश खास आमंत्रण कीमत पर कर रहे हैं। हमारा मानना है कि ऑल-न्यू निसान मैगनाइट, जो कि टैक्नोलॉजी और आकांक्षाओं के लिहाज़ से काफी बेहतरीन है, निश्चित ही बाज़ार में गेम चेन्जर साबित होगी।”