- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
विश्वकर्मा जंयती पर किया औजारों का पूजन
इंदौर. पटेल कॉलेज मे विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम के दौरान वर्कशॉप के विभिन्न यंत्रो, औजारों का पूजन एवं पौधारोपण किया गया. इस दौरान शिल्प के देवता विश्वकर्मा व माता सरस्वती का पूजन भी किया गया. इस हेतु विद्यार्थियों ने संपूर्ण वर्कशॉप में आकर्शक साज-सज्जा की थी.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनीष पाण्डे ने समस्त विद्यार्थियों को विश्वकर्मा जंयती की बधाई दी. पूजन प्राचार्य डॉ. मनीष पाण्डे, हेड अकेडमिक्स प्रो. हरीश शर्मा, विभागाध्यक्ष देवेन्द्र सिकरवार तथा अन्य पदाधिकारिगण तथा मेकेनिकल एवं सिविल विभाग के समस्त विद्यार्थिगण की उपस्थिति में हुआ.
इस अवसर पर हेड अकेडमिक्स प्रो. हरीश शर्मा ने विद्यार्थियों को विश्वकर्मा जी के द्वारा किये गये कार्यो से छात्रों का अवगत कराया. उन्होंने छात्रों को यंत्रो व मशीनों के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के माध्यम से अधिकतम प्रायोगिक ज्ञान एकत्रित करने को कहा. श्री शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारत की संास्कृतिक विरासत को युवाओं के मध्य पहुचाने का एक अच्छा अवसर होते है.
विश्वकर्माजी शिल्प व कर्म के देवता है जो यह शिक्षा देते है कि जीवन में सदैव कर्म करते हुए प्रगतिशील रहना चाहिए. कार्यक्रम का आयोजन मेकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया.
इस अवसर पर मेकेनिकल विभागाध्यक्ष देवेन्द्र सिकरवार व टी. एण्ड पी. हेड नवीन गुर्जर, प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष राकेश पंडित तथा समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, सभी व्याख्यातागण व पदाधिकारिगण उपस्थित थे.