- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
ओप्पो ने रेनो3 प्रो, रेनो4 प्रो एवं एफ17 सीरीज़ पर विशेष ऑफर प्रस्तुत किए
मुंबई।। अग्रणी ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने रेनो सीरीज़ एवं हाल ही में लाॅन्च की गई एफ17 सीरीज़ पर आकर्षक व किफायती ऑफरों की घोषणा की। ओप्पो ने उपभोक्ताओं के लिए अनेक ऑफर, जैसे ओप्पो रेनो 4 प्रो, रेनो 3 प्रो एवं हाल ही में लाॅन्च किए गए एफ17 प्रो एवं एफ17 पर होम क्रेडिट से 777 रु. के न्यूनतम डाउन पेमेंट की सुविधा प्रस्तुत की।
रेनो 4 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को बैंक आफ बड़ोदा एवं फेडरल बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड विनिमयों पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा तथा वो 7 महीनों की एक्सटेंडेड वाॅरंटी के साथ 6 महीनों तक की नो-काॅस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकेंगे।
ओप्पो स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को लकी ड्राॅ द्वारा हर खरीद पर ओप्पो एनको डब्लू 11 जीतने का अवसर भी मिलेगा।
ओप्पो रेनो 3 प्रो बजाज फिनसर्व द्वारा किए गए विनिमय पर 1111 रु. के कैषबैक एवं 1333 रु. की ईएमआई के ऑफर के साथ मिलेगा। रेनो 3 प्रो वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के ऑफर के साथ मिलेगा, जो 7 महीनों तक वैध रहेगा। ग्राहक रेनो 3 प्रो आकर्षक ट्रिपल जीरो के फायदे के साथ 0 डाउन पेमेंट एवं 8 आसान ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
हाल ही में लाॅन्च की गई ओप्पो एफ17 सीरीज़ में एफ17 प्रो एवं एफ17 आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा एवं फेडरल बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 6 महीनों की नो काॅस्ट ईएमआई एवं 7.5 प्रतिशत तक के कैषबैक के साथ खरीदे जा सकते हैं। ग्राहक एफ17 सीरीज़ केवल 17 रु. का भुगतान कर बहुत किफायती ईएमआई स्कीम पर खरीद सकते हैं।
ओप्पो रेनो 4 प्रो (सभी वैरिएंट्स), ओप्पो एफ17 सीरीज ;एफ17 प्रोए एफ17द्धएवं ओप्पो रेनो 3 प्रो पर ग्राहक ओप्पो अपग्रेड का इस्तेमाल कर एक्सचेंज बोनस एवं एष्योर्ड बायबैक का लाभ भी ले सकते हैं। ग्राहक ओप्पो में अपग्रेड कर आकर्षक आॅफरों जैसे 7000 रु. मूल्य से ज्यादा मूल्य का पुराना फोन बेचने पर 7 प्रतिषत अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस एवं 70 प्रतिशत तक एष्योर्ड बायबैक का मौका भी पा सकते हैं।