- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
मकटी फोड़ के साथ किया राधकृष्ण थीम पर काव्य पाठ
इंदौर. शुभसंकल्प समूह द्वारा अटल खेल परिसर में सादगी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब की चेयरपर्सन डॉ. साधना सिंग, डिस्ट्रिक्ट पास्ट पे्रसीडेंट ला. श्रीमती सरला, पास्ट प्रसिडेंट लायनेस श्रीमती प्रभा जैन, रिटायर्ड जज अविनाश खरे, चंद्रमोहन जी के आथित्य में कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया.
कार्यक्रम में विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में आयोजित फ़ोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किए गये. प्रथम पुरस्कार श्रीमती चेतना भाटी, सोनल शर्मा, द्वितीय पुरुस्कार शिवांगी और तृतीय पुरुस्कार अनुराग सक्सेना को दिया गया. प्रोत्साहन पुरुस्कार श्रीमती मनोरमा जोशी, रवीश रायजादा, साधना गुप्ता को प्राप्त हुआ. इस अवसर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन हुआ.
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान भी किया गया. इसमें डॉ. पंकज बिरमाल, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती अचला गुप्ता, श्रीमती शोभा तिवारी, श्रीमती आशा जाकड, श्रीमती संगीत जोशी, श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, श्रीमती शिवांगी श्रीवस्तव, श्री ब्रजमोहन जी को शिक्षक सम्मान से नवाजा गया.
इस अवसर जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ प्रतियोगिता और राधा कृष्ण थीम पर काव्य पाठ भी हुआ. कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनिता श्रीवास्तव ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एक कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विवेक शर्मा प्रथम, द्वितीय अनिल गर्ग रहे.
प्रोत्साहन पुरुस्कार श्रीमती वन्दनपुणेताम्रकर को प्राप्त हुआ. संचालन अलका जैन ने किया. नर्मता बुन्देल, मृदुला सिंग, संकल्प श्रीवास्तव, उपेंद्र श्रीवास्तव, चिन्मय ने किया भी उपस्थित थे.