- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग शिक्षकों का किया सम्मान
इंदौर. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायनेस क्लब सुप्रभात ने दिव्याग शिक्षकों का सम्मान महू नाका तरनपुष्कर के पास मूक-बधिरों के नि:शुल्क स्कूल में शाल और श्रीफल देकर किया.
क्लब की अध्यक्ष लायनसे इति जैन ने बताया कि उन शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए जो दिव्यांग होते हुए भी दूसरों को जीने की कला सीखा रहे हैं. साथ में शिक्षा भी प्रदान कर बच्चों के भविष्य को सवार रहे हैं.
इस अवसर पर क्लब की सचिव ला. पिंकी बेतव, पूर्व अध्यक्ष ला.सुशीला मूंगड़, विजय कुमार गाँधी, अरूणा जी, भारती पूरे, सेविका सोलंकी, आँचल ठाकुर, मुकेश पटेल ,आर. एस चौहान एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.