- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने लिया जायजा
इंदौर 10 सितंबर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 सितंबर को प्रस्तावित इंदौर यात्रा की प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह तथा पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने इंदौर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
इस अवसर पर संभागायुक्त राघवेन्द्र सिंह, कलेक्टर निशांत वरवड़े, डीआईजी कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय मनोज शर्मा, डीआईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह तथा पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला आज सुबह संक्षिप्त प्रवास पर इंदौर आए. उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सेफी नगर तक के प्रस्तावित मार्ग का अवलोकन किया. वे सेफी नगर मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होने आयोजकों से चर्चा कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस मौके पर उन्होने अधिकारियों और अन्य संबंधितों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां प्रधानमंत्री जी की गरिमा और उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए की जाये. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाए. सभी तैयारियां समय के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश भी उन्होने दिये.