- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने लिया जायजा
इंदौर 10 सितंबर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 सितंबर को प्रस्तावित इंदौर यात्रा की प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह तथा पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने इंदौर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
इस अवसर पर संभागायुक्त राघवेन्द्र सिंह, कलेक्टर निशांत वरवड़े, डीआईजी कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय मनोज शर्मा, डीआईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह तथा पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला आज सुबह संक्षिप्त प्रवास पर इंदौर आए. उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सेफी नगर तक के प्रस्तावित मार्ग का अवलोकन किया. वे सेफी नगर मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होने आयोजकों से चर्चा कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस मौके पर उन्होने अधिकारियों और अन्य संबंधितों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां प्रधानमंत्री जी की गरिमा और उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए की जाये. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाए. सभी तैयारियां समय के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश भी उन्होने दिये.