- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
175 विभूतियों का सम्मान कर बनाया रिकार्ड
इंदौर. केकेसी क्लब एवं लायनेस क्लब इंदौर मैत्री द्वारा आयोजित संगीत सेवा सहारा सम्मान के अंतर्गत 175 विभूतियों का विश्व रिकार्ड बनाने का समारोह दोपहर 12:10 पर शुरू हुआ. आयोजन शाम 6 बजे तक चला और जिसमें 175 विभूतियों का सम्मान गोल्डन बुक के एशिया हेड मनीष विश्रोई के हाथों सम्पन्न हुआ.
आयोजक दीपक पाठक एवं रश्मि तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में अलग अलग कार्य क्षेत्र में अपने कार्य के अलावा जनसेवा करने के आधार पर उन विभूतियों को ये सम्मान दिया गया. करीब 50 से भी अधिक केटेगरी चयनित की गई. जिसमे नागदा, धार,सांवेर, महू, बड़वाह, घाटा बिल्लोद, उज्जैन, देवास, खंडवा, रतलाम,बडऩगर, बड़वानी आदि क्षेत्रों से डाक्टर, टीचर, सामाजिक कार्य, क्रिकेट, फुटबाल, स्वीमर, ज्वैलर्स, ब्लाईंड, मोटिवेशनल, स्पीकर्स, फारेस्ट वकील, आदि क्षेत्र में चयनित विभूतियां आई थी.
जिनका सम्मान केकेसी मैत्री क्लब ने करीब 6 घंटे तक निरंतर संपादित कर एक विश्व रिकार्ड बनाया. और अंत में गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के मनीष विश्रोई ने केकेेसी क्लब और लायनेस क्लब के इस आयोजन को विश्व रिकार्ड में दर्ज होने की घोषण की