- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
विद्यार्थियो को मिलेगा विज्ञान का व्यवहारिक ज्ञान
इंदौर. रोबोमेनियाक्स एडुटेक प्रालि का के नए केंद्र की शुरूआत इंदौर में की गई है. रोमोमेनियॉक्स विज्ञान, प्रौद्योगिकी,इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में काम करने वाली एक एडुटेक फर्म है, जो छात्रों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड ऑटोमेशन की कला को समझाती है.
छात्रों और अभिभावकों को तकनीकी समर्थित जीवन और व्यावहारिक शिक्षा के महत्व को समझने के लिए आरईपीएल को लॉन्च किया गया है. रोबोमेनियाक्स के संस्थापक और सीईओ मयंक राजपूत ने बताया कि रोबोमेनियाक्स परिवार ने कोलकाता, बेंगलुरू, इंदौर, मुंबई, दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी जैसे भारत के 15 से अधिक शहरों और केरल राज्य में आरईएसके (रोबोटिक्स एंड एसटीईएम लर्निंग सेंटर) के माध्यम से अपना आधार बनाया है.
20,000 से अधिक युवाओं को प्रेरित करने वाला रोबोमेनियाक्सस एड्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड रोबोट सिमुलेशन और नियंत्रण, मशीन दृष्टि, प्रशिक्षण, वर्चुअल रियलिटी और नेविगेशन एप्लिाकेशंस जैसे क्षेत्रों के इंजीनियरिंग उत्पादों के समाधान और परामर्श प्रदान करता है.
व्यावहारिक ज्ञान आरईपीएल के छात्रों को प्रतिस्पर्धी लाभ देता है, क्योंकि उनके पास विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुकूलित समाधानों को डिजाइन और विकसित करने की विशेषज्ञता होती है। कहते हैं कि जब चलना कठिन हो जाये तो लोग अधिक मजबूत हो जाते हैं, और यह कहावत मयंक की रोबोमेनियाक्स की यात्रा की शुरुआत को लेकर बिल्कुजल सही है.