रीडिंग की हेबिट डेबलेप करके अपने मन-मस्तिष्क को करें प्रशिक्षित और बने उत्साही पाठक
इंदौर! क्या आप जानते है कि आप अपने मन-मस्तिष्क को प्रषिक्षित करने के लिए सही दिषा में प्रयासरत है या नहीं? तो चलिये हम जानते है कि हमारे मस्तिष्क को कैसे हम प्रशिक्षित कर सकते है।
अमेजिंग ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट के फाउन्डर चेयरमैन ब्रेन एवं मेमोरी पाॅवर एक्सपर्ट दिनेश मेहर द्वारा बताया गया कि यदि आप लिडर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको रिडर बनना होगा। सभी रीडर लीडर नहीं होते लेकिन सभी लीडर रीडर जरूर होते है।
शोध से पाया गया है कि औसतन हर अरबपति हर महीने कम से कम एक नाॅन फिक्शन बुक जरूर पढ़ते है । वे हमेशा कुछ नया सीखने और करने की चाह रखते है । लीडर रीडर जरूर होते है किन्तु सभी रीडर लीडर नहीं होते है। चलिये बात को और विस्तार से समझते है।
यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है तो आपको अपने मन-मस्तिष्क में रीडिंग की हेबिट डेवलेप करना होगी है रीडिंग करने से आप लिड एण्ड लिडिंग की ओर अग्रसर होगे जो आपके लिडर बनने के द्वारा को आसानी से खोलेगें यदि आप जिस किसी भी फिल्ड में वर्क करते हो यदि आप को उसे विषय से संबंधित कार्य करना है तो आपकों अपने विषय की कम से कम एक बुक हर माह पढ़ना ही चाहिये किन्तु अधिकतम बुकों को पढ़ने की कोई सीमा नहीं है।
आप अपनी क्षमता के अनुसार ज्यादा पुस्तके भी पढ़ सकते है। कहने का तात्पर्य हम हमारी फिल्ड से संबंधित जितना पढ़ेगे उतना ही हमारा नाॅलेज अपडेट होगा । यदि आप समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते है तो ये नेक काम में देरी नहीं करना चाहिये और आपका मन भी आपसे यही कहेगा नेकी और पूछ-पूछ।
सही कार्य को करने का कोई समय नहीं होता जब भी आप कार्य शुरू करते है तो अपने आप ही सही समय शुरू हो जाता है । यदि आप एक अच्छा टीचर बनना चाहते है, एक अच्छा स्पीकर बनना चाहते है, लिडर बनना चाहते है या आप अपने जीवन में जो कुछ भी बनना चाहते हो तो आपको ये सब बनने से पहले आपको एक अच्छा रिडर बनना होगा।
ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या बनना चाहते है या क्या नही बनना चाहते । अच्छी बुक रिडिंग करने से विचार अच्छे होते है और विचार अच्छे होने से कार्य भी अच्छे होते है और व्यक्ति महान व्यक्ति बनने की ओर अग्रसर होता है।
केवल अच्छी बातों को पढ़ने मात्र से ही हमारे जीवन में परिवर्तन नही होने वाला उन अच्छी बातों को हमें हमारे जीवन में लागू भी करना होगा ।