- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
परिवहन विभाग ने 1 लाख 18 हजार का जुर्माना वसूला
इंदौर. कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार 28 जनवरी, 2019 को इंदौर में परिवहन विभाग द्वारा स्टार चौराहे पर अवैध हूटर, साइरन, अनधिकृत रूप से एवं नियम विरुध्द नंबर प्लेट के विरुध्द कार्यवाही की गई।
जिसमें 20 वाहनों पर की गई कार्यवाही से 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। 22 जनवरी,2019 से 28 जनवरी, 2019 तक कुल 118 वाहनों पर कार्यवाही की गई, जिसमे 3 वाहन जब्त किए गए, 15 स्कूल बसों की फिटनेस निरस्त की गई एवं हूटर, साइरन, नियम विरूद्ध नंबर प्लेटों पर की गई कार्यवाही एवं अन्य कार्यवाही में 100 वाहनों के चालान बनाये गए, जिनसे कुल 1 लाख 18 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
चित्र- आरटीओ.