- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
राम राज बैठे त्रैलोका हर्षित भये गये सब शोका
श्रीमती कमला बेन रावजी भाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में दोहों, चौपाइयों की अनूठी अंताक्षरी आयोजित
इंदौर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के 500 वर्षों बाद बन रहे मंदिर और श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अभूतपूर्व प्रसंग के तहत यूं तो पूरे देश भर में कई आयोजन हो रहे हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो स्मृतियों के आईने से कभी ओझल नहीं होंगे। ऐसा ही एक यादगार कार्यक्रम शनिवार को गुजराती समाज द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने दोहे, चौपाइयों और भजनों की अंताक्षरी खेली।
आमतौर पर जो बच्चे आधुनिक गीतों की थाप पर थिरकते और फिल्मी गाने गुनगुनाते नजर आते हैं, उन्हें रामचरितमानस की “मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवउ सो दशरथ अजिर बिहारी, … रामराज बैठे त्रैलोका, हर्षित भये गये सब शोका… दैहिक, दैविक भौतिक तापा, रामराज नहिं काउहिं व्यापा… सब नर करहिं परपरस्पर प्रीती, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती… होइहै सोई जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावहिं शाखा… हानि-लाभ, जीवन-मरण जस-अपजस विधि हाथ” … जैसी चौपाइयों, दोहों, सोरठों और छंदों को पूरी तन्मयता से गाते-सुनाते देखना एक ऐसा विरल अनुभव रहा, जो यादों की पोटली में हमेशा-हमेशा के लिए सुरक्षित हो गया।
साधुवाद, प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को
कार्यक्रम के संयोजक भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी ने कहा कि भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रसंग को जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में साकार किया जा रहा है, उसके लिए मैं उनका हृदय से नमन करता हूँ और साधुवाद देता हूँ। मैंने यह भी महसूस किया कि आज बच्चों द्वारा गाई गई अधिकाँश चौपाइयों में सर्वजनहिताय, सर्वजनसुखाय की ध्वनियाँ प्रतिध्वनित हो रही थीं। इससे पता चलता है कि संत तुलसीदास कृत रामचरितमानस “पहला सुख निरोगी काया” का भी स्पष्ट संदेश देती है। प्राचार्य डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान के रूप में डॉ. अनिल कुमार मिश्रा का चयन किया गया है।
300 विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता
कार्यक्रम के तहत “सबके राम – सबमें राम …… रोम रोम में राम” थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। श्रीमती कमला बेन रावजी भाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज परिसर में हुए आयोजन में 300 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। पेंटिंग में अमृता कुशवाहा प्रथम, अनुष्का बागुल द्वितीय और टीना चौहान तथा प्रिया श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को वरिष्ठ लेखक अनिल त्रिवेदी “रोम रोम में राम” पुस्तक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। रामचरित मानस अंताक्षरी में अयोध्या एवं मिथिला टीम प्रथम और चित्रकूट द्वितीय स्थान पर रही। विजेताओं को प्रोफ़ेसर डॉ. ए.के. द्विवेदी द्वारा लिखित “सनातनी संस्कृति से सुरभित बाली की फुलवारी” पुस्तक पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।