- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
बच्ची को हवा में लटका किया अचंभित
इंदौर. जादूगर आनंद के जादू से कोई भी अछुता नहीं रह सकता , जादूगर आनंद का जादू देखना सौभाग्य की बात है. इसमें मनोरंजन के साथ-साथ आम जनता के लिए भी एक सोशल सन्देश होता है. जादूगर आनंद छटी बार आज से इंदौरवासियों को अपने जादू से हैरतअंगेज करने के लिए रविन्द्र नाट्यग्रह में उपस्तिथ है.
शुभारम्भ शो के साक्षी बने दर्शक शो के अंत में एक दुसरे से जादू की बारिकियों पर चर्चा कर रहा था. हर अविश्वसनीय चीजों को अपने आखों के सामने चुटकियो में होते देख हर कोई हैरान था. दर्शक बिना पलके झपकाये जादू देख रहे थे और जादूगर आनंद का जादू का पिटारा था जो की ख़तम होने का नाम हे नहीं ले रहा था, कभी एक ख़ाली बॉक्स से लगातार लड़कियाँ निकले जा रही थी, तो कभी हवा में अदृश्य कबूतरों को पकड़ा जा रहा था. बरमूडा ट्रैंगल में ग़ायब होने वाले हवाई जहाज़ ओर प्लेन वाला परिदर्श आज जादूगर आनंद ने स्टेज पर दिखाया । इस ऐक्ट में लड़की को ग़ायब कर के पुन: स्टेज पर ला कर जादूगर आनंद ने सभी को अचम्भित कर दिया. जादू को ओर रोचक बनाने के लिए जादूगर आनंद ने दर्शक दीर्घ से बच्चों को बुलाकर जादू के रोमांच को ओर बढ़ा दिया. दर्शको में से एक बच्ची को बुला कर जादूगर आनंद ने उसके गले से तलवार को आर पार कर दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया. तो कभी उस बच्ची को हवा में लटका दिया. आज से शाम 7 से आयौजित ओपनिग शो में मुख्य अतिथि की भूमिका महामंडलेश्वर राज्यमंत्री कंप्यूटर बाबा और राज्यमंत्री और जाने माने समाजसेवी योगेन्द्र महंत ने निभाई. दर्शको के बीच जैसे ही जादूगर आनंद अपने चिरपरिचित जोशीले अंदाज़ के साथ उपस्तिथ हुवे दर्शको ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया 7जादूगर आनंद ने नये नये जादू दिखाते हुवे दर्शकों को अपने आगोश में बंधे रखा 7