- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
बेसबाल में भारत को गोल्ड मेडल
इंदौर. गत दिनों गुवाहाटी (असम) में संपन्न हुई प्रथम प्रेसीडेंशिलयल कप अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल स्पर्धा में भारत की पुरुष टीम ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. भारतीय दल में म.प्र. के नीरज सिंह, मोहित व्यास व सनत नागर भी शामिल थे. म.प्र. बेसबॉल संघ की अध्यक्ष श्रीमती मालिनी गौड़ ने बताया की सुपरलीग में सभी मुकाबले जीतने के बाद खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 12-0 से पराजित किया। इस स्पर्धा में नीरज ने 8, मोहित ने 6 तथा सनत नागर ने 2 रन बनाए। भारतीय दल के कोच इंदौर के जितेन्द्र शिंदे थे। शहर आगमन पर म.प्र. के खिलाड़ी व कोच का अभिनंदन भारतीय बेसबाल संघ के महासचिव जसराज मेहता, महेश जोशी, सुनील विरानी, प्रकाश जोशी व अविनाश शास्त्री ने किया। इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी गिरीश उपाध्याय, विजय पथरोड़, शैलेन्द्रसिंह चंदेल, मनोज मीणा भी उपस्थित थे। संचालन राकेश चौधरी ने किया तथा आभार विश्वास खेर ने माना.