- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
रक्तदान देकर लिया जीवनदान का संकल्प
इंदौर. संस्था गुलशन द्वारा रक्तदान-महादान-जीवनदान के उद्देश्य को लेकर जावरा कंपाउण्ड स्थित लायंस क्लब में 10 मई को सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शहर के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया. शिविर में यादव समाज के युवाओं ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर 400 से अधिक यूनिट रक्तदान देकर इस महाअभियान की शुरूआत की.
संस्था गुलशन एवं रक्तदान शिविर संयोजक विशाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा पूरे वर्ष भर कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में संस्था द्वारा गुरूवार को विशाल स्तर का रक्तदान-महादान-जीवनदान शिविर का आयोजन किया गया गया, जिसमें 450 से अधिक रक्तदाताओं ने शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया. वहीं यहां आने वाले सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को रक्तदान-महादान-जीवनदान शिविर में सभी को रक्तदान करने का संकल्प भी संस्था गुलशन के पदाधिकारियों द्वारा दिलवाया गया. जावरा कंपाउण्ड स्थित लायंस क्लब में होने वाले इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रमेश मैंदोला, महेंद्र हार्डिया, जीतू जिराती, गोलू शुक्ला, रत्नेश मैंदोला, गोपी नेमा, प्रणव मण्डल, मोहित वर्मा, मनस्वी पाटीदार, टीनू जैन, प्रदीप यादव, पिंटू यादव, नीरज यादव, श्याम यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.