जेईई मेन्स में फिटजी इंदौर का शानदार प्रदर्शन

इंदौर.  जेईई (मेन्स) परीक्षा के घोषित परिणाम में फिटजी इंदौर ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया देश की अग्रणी संस्थान फिटजी से 28 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया में टॉप 100 में स्थान सुनिश्चित किया है. इंदौर फिटजी से 178 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सफलता प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जेईई 2018 में फिटजी इंदौर से 283 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। सफल विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थियों ने 200 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. फिटजी इंदौर सेंटर ने 63 प्रतिशत सक्सेस रेट के साथ मध्य भारत में अव्वल स्थान प्राप्त किया.
गौरतलब है कि फिटजी इंदौर लगातार साल-दर-साल आईआईटी जेईई मेन्स एवं एवडवांस में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है सभी सफल विद्यार्थियों को सफलता की बधाई देते हुए फिटजी इंदौर के सेंटर हेड श्री अतिल अरोरा काफी प्रफुल्लित नजर आए. श्री अरोरा ने बधाई देते हुए कहा कि फिटजी में हम हर छार्त-छार्ताओं के प्रदर्शन को निखारने एवं अपना सर्वोत्तम देने के लिए मानसिक व शैक्षणिक मजबूती प्रदान करते हैं। विद्यार्थियों को एडवांस की तैयारी के लिए और अधिक परिश्रम करने की सलाह दी है।

Leave a Comment