सुदामा नगर में भगवान गणपति की 108 विभिन्न मुद्राए

इंदौर. आस्था के साथ शौक हो तो भगवान भी खुश हो ही जाएंगे. शहर के पश्चिम क्षेत्र में गणेशोत्सव के समय एक एसा नजारा देखने का अवसर आया जिसमें गोल्ड, बेंत, क्रिस्टल और स्पफीक सहित विभिन्न मुद्राओं वाली भगवान गणपति की 108 प्रतिमाए दर्शकों के देखने के लिए एक प्रर्दशनि लगाई गई.
गुरूवार शाम सुदामानगर स्थित बगीचे में एक अदभूत प्रर्दशनी लगाई गई जिसका शुभारंभ शहर के समाजसेवी किशोर गोयल,अवधेश यादव ने किया. संस्था सहयोग और  अग्रवाल समाज अन्नपूर्णा क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में गणेशोत्सव के द्वारा शहरवासीयों को भगवान गणपति की 108 प्रतिमाओं के देखने का अवसर प्रदान किया.
इस प्रदर्शन में पिछले 35 सालों का संकल्न और आस्थ का अटुट विश्वास देखा गया. डॉ संजय गोयनका, डॉ श्रीमती समता व्यास 35 सालो में 400 से ज्यादा प्रतिमाओं का संकल्न किया है.
दोनों को भगवान गणपति में अटूट श्रद्धा और शौक के चलते इन्हे इनके रिश्ते दार और साथी भगवान गणपति की प्रतिमाए भेट करते है वही अनेक प्रतिमाएं इनकी स्वयं द्वारा क्रय की हुई भी है.

Leave a Comment