बिना अनुमति बनाए व्यवसायिक हाल को तोड़ा

इन्दौर. बिना अनुमति के बनाए गए व्यवसायिक हॉल के अवैध निर्माण को नगर निगम के रिमूव्हल विभाग ने तोड़ दिया.
झोन क्रमांक 2 भवन अधिकारी ओपी गोयल ने बताया कि सीएम हेेल्प लाईन में प्राप्त शिकायत के आधार पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा एमटीएच क्लॉथ मार्केट में पंकज परमार द्वारा भवन के द्वितीय मंजिल पर बिना अनुमति से व्यवसायिक हॉल का निर्माण किया गया था. इसे निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा तोडा गया.
उक्त भवन स्वामी का 196 एमटीएच क्लॉथ मार्केट स्थित भवन जो कि जी+2 में बना हुआ था. द्वितीय मंजिल पर बिना अनुमति दुकान हेतु व्यवसायिक हॉल का निर्माण कर लिया गया था.
अवैध निर्माण की शिकायत सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त होने पर संबंधित को सूचना पत्र भी दिया गया, जिसके पश्चात भी भवन स्वामी द्वारा अवैध निर्माण किया गया.
जिस पर निगम विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए, पंकज परमार क्लॉथ मार्केट में स्थित भवन की द्वितीय मंजिल पर बने व्यवसायिक हॉल को तोडा गया.  कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री ओपी गोयल, श्री नरेन्द्र कुरील, सहायक रिमूव्हल अधिकारी कृष्णा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
चित्र- अवैध निर्माण.

Leave a Comment