सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से बेहतर होगा इंदौर बायपास

नितिन गडकरी से थ्री लेयर ओवर ब्रिज के अलावा दो फ्लाईओवर बनाने और सर्विस रोड भी बनाने की मांग

बेस्ट प्राइज़ के सामने बनेगा मल्टीलेवल ब्रिज

राऊ जंक्शन पर भी बनेगा ओवरब्रिज

रालामंडल क्रासिंग पर ओवरब्रिज के लिए होगा सर्वे

इंदौर के बायपास के बेहतर बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी पिछले दो साल से सक्रिय है और अब उनके प्रयास कामयाब होते नज़र आ रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर बायपास के मुद्दे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके घर पर मुलाकात की और इंदौर के बायपास को लेकर अपनी मांगे रखी।

सांसद शंकर लालवानी ने बेस्ट प्राइस के सामने थ्री लेयर ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी है। इंदौर बायपास पर इस हिस्से में काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है। सांसद लालवानी ने इंदौर-हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत इसे बनाने की मांग की है।

सांसद लालवानी ने राऊ जंक्शन पर फ़्लाईओवर बनाने का अनुरोध भी नितिन गडकरी से किया है। सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राऊ जंक्शन पर अक्सर जाम लगता है और पीथमपुर, महू और इंदौर आने वाला ट्रैफिक यहां मर्ज होता है जिससे आए दिन यहां हादसे होते हैं इसलिए इस फ्लाईओवर का बनाना बेहद जरूरी है।

साथी सांसद लालवानी ने रालामंडल जंक्शन पर भी फ्लाईओवर की जरूरत पर जोर दिया सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर का रालामंडल जंक्शन बेहद महत्वपूर्ण है, यहां ट्रैफिक का काफी दबाव होता है जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी यहां पर हो चुकी है।

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर बायपास के करीब 22 किलोमीटर की जो सर्विस रोड है उसके खस्ता हालत के बारे में भी मंत्री नितिन गडकरी को अवगत करवाया और कहा कि गड्ढों की वजह से यहां पर हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है इसलिए इस सर्विस रोड कि तुरंत मरम्मत आवश्यक है।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उनकी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इंदौर के बायपास लंबी और सार्थक चर्चा हुई है इस बैठक में एनएचएआई के आला अधिकारी भी उपस्थित थे केंद्रीय मंत्री ने सांसद शंकर लालवानी को भरोसा दिलाया है कि इंदौर के बायपास से संबंधित सभी समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

शंकर लालवानी सांसद बनने के बाद से ही इंदौर बायपास के मुद्दे पर सक्रिय हैं और वह बायपास की बुरी स्थिति के कारण भरी मीटिंग में एनएचएआई के अफसरों को लताड़ भी लगा चुके हैं।

Leave a Comment