- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से बेहतर होगा इंदौर बायपास
नितिन गडकरी से थ्री लेयर ओवर ब्रिज के अलावा दो फ्लाईओवर बनाने और सर्विस रोड भी बनाने की मांग
बेस्ट प्राइज़ के सामने बनेगा मल्टीलेवल ब्रिज
राऊ जंक्शन पर भी बनेगा ओवरब्रिज
रालामंडल क्रासिंग पर ओवरब्रिज के लिए होगा सर्वे
इंदौर के बायपास के बेहतर बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी पिछले दो साल से सक्रिय है और अब उनके प्रयास कामयाब होते नज़र आ रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर बायपास के मुद्दे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके घर पर मुलाकात की और इंदौर के बायपास को लेकर अपनी मांगे रखी।
सांसद शंकर लालवानी ने बेस्ट प्राइस के सामने थ्री लेयर ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी है। इंदौर बायपास पर इस हिस्से में काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है। सांसद लालवानी ने इंदौर-हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत इसे बनाने की मांग की है।
सांसद लालवानी ने राऊ जंक्शन पर फ़्लाईओवर बनाने का अनुरोध भी नितिन गडकरी से किया है। सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राऊ जंक्शन पर अक्सर जाम लगता है और पीथमपुर, महू और इंदौर आने वाला ट्रैफिक यहां मर्ज होता है जिससे आए दिन यहां हादसे होते हैं इसलिए इस फ्लाईओवर का बनाना बेहद जरूरी है।
साथी सांसद लालवानी ने रालामंडल जंक्शन पर भी फ्लाईओवर की जरूरत पर जोर दिया सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर का रालामंडल जंक्शन बेहद महत्वपूर्ण है, यहां ट्रैफिक का काफी दबाव होता है जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी यहां पर हो चुकी है।
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर बायपास के करीब 22 किलोमीटर की जो सर्विस रोड है उसके खस्ता हालत के बारे में भी मंत्री नितिन गडकरी को अवगत करवाया और कहा कि गड्ढों की वजह से यहां पर हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है इसलिए इस सर्विस रोड कि तुरंत मरम्मत आवश्यक है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उनकी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इंदौर के बायपास लंबी और सार्थक चर्चा हुई है इस बैठक में एनएचएआई के आला अधिकारी भी उपस्थित थे केंद्रीय मंत्री ने सांसद शंकर लालवानी को भरोसा दिलाया है कि इंदौर के बायपास से संबंधित सभी समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
शंकर लालवानी सांसद बनने के बाद से ही इंदौर बायपास के मुद्दे पर सक्रिय हैं और वह बायपास की बुरी स्थिति के कारण भरी मीटिंग में एनएचएआई के अफसरों को लताड़ भी लगा चुके हैं।