- Over 50gw of solar installations in india are protected by socomec pv disconnect switches, driving sustainable growth
- Draft Karnataka Space Tech policy launched at Bengaluru Tech Summit
- एसर ने अहमदाबाद में अपने पहले मेगा स्टोर एसर प्लाज़ा की शुरूआत की
- Acer Opens Its First Mega Store, Acer Plaza, in Ahmedabad
- Few blockbusters in the last four or five years have been the worst films: Filmmaker R. Balki
भारत में पहली बार आयोजित हो रहा 20वां आइफा अवार्ड्स 2019
यह सितारों से सजी ऐनुअल सेरेमनी, आईफा रॉक्स और आईफा अवार्ड्स के लिए धमाकेदार लाइनअप को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार
- अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना, आइफा अवार्ड्स को होस्ट करते नज़र आएंगे.
- राधिका आप्टे और अली फज़ल आइफा रॉक्स को होस्ट करते दिखेंगे.
- सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सारा अली खान के साथ – साथ बहुत सारे स्टार्स का धमाकेदार परफॉर्मेंस की पेशकश
आइफा रॉक्स अवार्ड्स 2019: शानदार संगीत और फैशन केटेगरी के लिए होस्ट करेंगे
- राधिका आप्टे और अली फज़ल
- म्यूजिक परफॉर्मर्स: अमित त्रिवेदी, सलीम सुलेमान, नेहा कक्कर, जस्सी गिल, बी प्राक, धवानी भानुशाली, रंजीत बरोट, जोनिता गाँधी, नकाश अज़ीज़, और तुलसी कुमार अपनी म्यूजिक परफॉर्मेंस देंगे.
फैशन परफॉर्मर्स: शांतनु और निखिल
आइफा रॉक्स के लिए आप “BookMyShow” से टिकिट बुक करा सकते हैं.
नेक्सा आइफा अवार्ड्स 2019:
- होस्ट : अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना
- परफॉर्मर्स: सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सारा अली खान. विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार आइफा अवार्ड्स में नज़र आएंगे.
5 सितंबर, मुंबई: घर में होने जा रहे रंगारंग कार्यक्रम के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि आइफा अवार्ड का 20वां एडिशन अब बस कुछ ही पल दूर है. इंडियन सिनेमा, म्यूजिक और डांस के बेहतरीन मिक्सचर के
साथ रहेगी आइफा की धूम. IIFA रॉक्स और NEXA IIFA अवार्ड्स 16 से 18 तारीख को मुंबई में आयोजित किए जाएंगे. आगामी IIFA के बारे में कुछ रोचक जानकारी देने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, कटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित आइफा के पार्टनर्स द्वारा आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.
आइफा के बारे में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा करते हुए सुपरस्टार सलमान खान, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित ने आइफा की तरफ से आयोजित ऑफिशल प्रेस कॉन्फ्रेंस आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल, परेल, मुंबई में एक साथ नजर आए.
विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के को-फाउंडर, निदेशक सब्बास जोसेफ ने IIFA 2019 उद्घाटन सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, आइफा ग्लोबली एक महत्वपूर्ण इवेंट है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों और संस्कृतियों को एक साथ लाना है.
इसके साथ ही कहा कि 19 वर्षों से अगर विजक्राफ्ट इंडियन सिनेमा के साथ हैं और अपने वादे निभा रहा हैं तो इसके लिए मेरे बिज़नेस पार्टनर विज्ज़ आंद्रे टिमिन्स और विराफ सरकार को भी पूरा-पूरा श्रेय जाता हैं. दुनियाभर में आइफा का सेलिब्रेशन मनाने के बाद इस बार इंडियन सिनेमा के घर मुंबई में हम इसका स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
आइफा का 20 वां संस्करण नेक्सा द्वारा पेश किया जा रहा है और इसे लगातार पांचवे साल कलर्स वायकॉम18 द्वारा दर्शाया जाएगा.
मारुती सुजुकी मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट के कार्यकारी निदेशक श्री शशांक श्रीवास्तव ने इस मौंके पर कहा कि, “ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब खुदरा बाजार से कहीं ऊपर उठ चुकी है. यह अब एक विशेष अधिकार की तरह हो चुकी है. हॉस्पिटालिटी के उदय के बाद यह पूरा सफर और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है. इंडस्ट्री ने बहुत कम समय में नए-नए आविष्कार किए है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेक्सा ग्रुप को इस बात की ख़ुशी है वह आइफा के साथ लगातार पांचवें वर्ष भी बना हुआ है. हम अपने न्यू ऐज कस्टमर्स को हर रोज एक ग्लोबल अनुभव से रूबरू करना चाहते हैं. नेक्सा इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. जो कि लोबल डिजाइन और जटिल स्टाइल का मिक्सचर पेश करेगी.
पिच चार सालों के दौरान हमने करोड़ों दिलों को जीत लिया है. और नेक्सा की मांग को देखते हुए छह सीटर एक्सएल 6 को भी नेक्सा की शान में जोड़ा जाएगा. यह नयी एमपीवी अपने बेहतरीन लुक्स, प्रीमियम इंटीरियर्स से पूरी तरह सभी को लुभाने के लिए तैयार है.”
वूश वाशिंग के डायरेक्टर योगेश जैन ने कहा कि “हम लगातार तीन साल से आइफा के साथ बने हुए हैं और उम्मीद हैं हमारा यह खूबसूरत रिश्ता चलता रहेगा.” हम इस बार भी हमारे कैंपेन जेंडर इक्वलिटी बराबरी घर से शुरू- समानता घर से शुरू होती हैं) के साथ आइफा में बने हुए हैं. लगातार पांचवें वर्ष आइफा हिंदी के
नंबर वन चैनल कलर्स और कलर्स सिनेप्लेक्स पर प्रसारित होगा. नेक्सा आइफा अवार्ड्स, नेक्सा रॉक्स के कुछ रिवाइंड एपिसोड्स बनाये गए हैं जिसमे आइफा के कुछ खूबसूरत क्षण शामिल हैं.
वूश वाशिंग लगातार तीसरे वर्ष आइफा का पार्टनर बना हुआ हैं. टाटा टी गोल्ड आइफा का ब्रांड पार्टनर और EaseMyTrip.com ट्रेवल पार्टनर बना हुआ हैं.
कोट कलर्स और कलर्स सिनेप्लेक्स
इस अवसर पर बोलते हुए, बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने कहा, “इतने सालों से आइफा और विजक्राफ्ट परिवार का अहम हिस्सा बनना बेहद ही ख़ुशी की बात हैं. इस साल यह मुंबई में ही होने जा रहा हैं इसलिए यह मेरे दिल के काफी करीब हैं.
सलमान ने कहा पिछले 19 सालों में आइफा ने न केवल इंडियन सिनेमा को इंटेरनेशनल मंच दिया हैं बल्कि इंडियन सिनेमा के स्टार्स को अपने इंटरनेशनल फेन्स के साथ भी जोड़ा हैं. “मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे आइफा अवार्ड्स ने इंडियन सिनेमा कि बर्थ प्लेस मुंबई में परफॉर्म करने के लिए चुना.”
नेक्सा आइफा अवार्ड्स के बारे में भारतीय अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि “आइफा सचमुच वैश्विक स्तर पर एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं जिसके दुनिया भर में लाखों फेन्स हैं. आइफा जिस तरफ से साल दर साल इंडियन सिनेमा की प्रतिभाओं को सम्मानित करता हैं वह काफी प्रशंसनीय हैं. मैं आइफा के 20 वें संस्करण का हिस्सा बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूँ. मुझे उम्मीद हैं इस बार मुंबई में आइफा सफलता के सारे रिकार्ड्स तोड़ेगा.
इस मौके पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि आइफा इंडियन स्टार्स के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हैं क्योंकि इसके जरिए आप अपने नेशनल और इंटरनेशनल फेन्स से जुड़ पाते हैं. नेक्सा आइफा अवार्ड्स 2019 में प्रदर्शन करने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत उत्साहित हूँ. मैं आइफा के मुंबई में आयोजित होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ. जो कि सितम्बर को आयोजित होने वाला हैं.
आइफा 2019 की शाम को धमाकेदार बनाते हुए इस मेगा उत्सव की शुरुआत अमित त्रिवेदी, सलीम-सुलेमान, नेहा कक्कड़ द्वारा शानदार- जानदार संगीत के साथ होगी. जस्सी गिल, बी प्रैक, धवानी भानुशाली, रंजीत बरोट, जोनिता गांधी, नक्श अज़ीज़ और तुलसी कुमार इस शाम को अपने संगीत से सजायेंगे. वहीं इसी के साथ स्टेज पर आपको फैशन शो भी देखने को मिलेगा जोकि डिजाइनर्स शांतनु और निखिल द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा.
आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर द्वारा नेक्सा आइफा अवार्ड 2019 का फिनाले होस्ट किया जाएगा. आइफा इस बार बॉलीवुड के नए शानदार चेहरों के साथ – साथ उनकी असाधारण प्रतिभा का प्लेटफार्म बनेगा. इसके अलावा यह सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान के परफॉरमेंस का ग़वाह भी बनेगा.
नेक्सा आइफा अवार्ड्स के इस समारोह में भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान देने वाले व्यक्तियों की हौसला अफजाई भी होगी. डांस में अपना बहुमूल्य समय और योगदान देने के लिए भारत की फेमस डांसर और कोरियोग्राफर सरोज खान और कॉमेडी के मास्टर, सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी, उर्फ जगदीप को इंडियन सिनेमा में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा.
पुनीत दास, वीपी मार्केटिंग – टाटा टी (इंडिया), टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड, ने कहा कि “आइफा की 20वीं वर्षगांठ पर टाटटी गोल्ड उसके साथ ब्रांड पार्टनर बनकर बेहद ही गर्व महसूस कर रहा हैं. जैसे की हम सभी को पता है आइफा पहली बार अपने घर इंडिया मुंबई में आयोजित हो रहा हैं इसके लिए हम काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा जिस तरह से आइफा इंडियन सिनेमा के साथ इतने वर्षों से एक विश्वाश के साथ खड़ा रहा है. ठीक वैसे ही टाटा टी गोल्ड भी अपनी क्वालिटी और स्टैंडर्स के साथ बनी हुई है. यहाँ पर उन्होंने टाटा टी गोल्ड के “दिल की सुनो” के कैंपेन के बारे में भी बताया जिसके द्वारा टाटा टी गोल्ड के कस्टमर्स आइफा में जाने का मौका पा सकते है.
एंड्रे टिमिन्स विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के फाउंडर और डायरेक्टर ने आइफा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमें ये बताकर खुशी हो रही है कि आइफा का 20वां एडिशन लाइव हो चुका है जहां फैंस अपने वोट डाल सकते हैं. बेस्ट पिक्चर. से लेकर डायरेक्शन और स्टोरी तक, 11 पॉपुलर कैटेगरी के लिए आपके सुपरस्टार नॉमिनेट हुए हैं.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने बीते साल में कई प्रतिभावन एक्टर दिए हैं. साथ ही कहा इस वर्ष हम इंडियन सिनेमा अवार्ड को उसी की जमीन पर सेलिब्रेट करने जा रहे है जहां से उसका जन्म हुआ. इसके साथ ही उन्होंने बीते 19 वर्षों का भी जिक्र किया की किस तरह हम सब इस यात्रा का हिस्सा रहे और कहा कि हम एशिया के एकमात्र ऐसे सिनेमा अवार्ड है जो समय के साथ अपनी निश्चितता के साथ बने हुए है. इस सफल यात्रा के लिए उन्होंने पूरे बॉलीवुड को शुक्रिया कहा.
अधिवक्ता अफरोज शाह, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, यूनाइटेड नेशंस चैंपियन ऑफ अर्थ, इंडियन ऑफ द ईयर सीएनएन न्यूज 18 ने कहा कि हमारे समुद्र तट, झील, नदियां और महासागर प्लास्टिक के कब्रिस्तान में तब्दील हो चुके हैं. प्लास्टिक मटेरियल ने समुद्र और समुद्री जीवों की प्रजातियों को बहुत ही
बुरी तरह से प्रभावित किया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने आस-पास के प्राणियों के बारे में सोचकर वस्तुओं का चयन करना चाहिए और प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए.
भारत के संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यालय के प्रमुख अतुल बगई ने कहा, “15 अगस्त के दौरान प्रधानमंत्री ने अपंने भाषण में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के बारे में कहा था. साथ ही उन्होंने कहा था कि हम सभी को अपने अपने स्तर पर प्लास्टिक का उपयोग बंद कर देना चाहिए. आइए हम सभी हाथ मिलाएं और वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक के विरुद्ध लड़ाई में भारत का नेतृत्व करें.
इस वर्ष आइफा को और ज्यादा उत्साहित बनाते हुए आइफा ने “आइफा 20 इयर्स स्पेशल ऑनर्स ” की घोषणा की पिछले 19 आइफा विजेताओं के बीच 5 विशेष तरह के अवार्ड्स दिए जाएंगे. आप लिंक पर जाकर वोट कर सकते हैं. https://specialawards.iifa.com
इसके अलावा, नेक्सा आइफा अवार्ड्स 2019 के लिए नामांकन हाल ही में सामने आए थे. जिसमे अंधाधुन को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले थे. जबकि पद्मावत और राज़ी को 10 – 10 नॉमिनेशन में रखा गया था. ग्लोबल वोटिंग अभी भी लाइव है और सभी के लिए खुली हुई हैं https://popularawards.iifa.com/