- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
एक और महुआ गोदाम किया सील
इंदौर. कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में अवैध मदिरा के कारोबार को जड़ से नष्ट करने हेतु आबकारी विभाग द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है. इसके अंतर्गत एक और महुआ गोदाम सील किया गया.
कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत काछी मोहल्ला के अंतर्गत परदेशीपुरा में गत दिवस राजस्व विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के तहत दीपक अग्रवाल के महुआ गोदाम को सील किया गया.
जिसमें लगभग ढाई मि्ंटल महुआ पाया गया, जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रूपये है। उक्त महुआ गोदाम से काफी मात्रा में महुआ की बिक्री अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों को की जा रही थी।