126 किलो डोडचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

नारकोटिक्स विभाग ने की कार्रवाई, साथी हुआ फरार
इंदौर. मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा के ऑपरेशन प्रहार चलाया के अंतर्गत विभाग की मंदसौर इकाई द्वारा कार्यवाही करते 126 किलोग्राम अवैद्य डोडाचूरा पकड़ते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स शाखा के अति. पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर ने बताया कि नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के उप निरीक्षक हिमांशु चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रुपावली का वरदीचंद पिता बापुलाल गुर्जर अपने किसी साथी के साथ अवैध डोडाचूरा की सप्लाई करने वाले हैं.
इस सूचना पर उप निरीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर बल सहित घटना स्थल पर रवाना हुए और वहां की घेराबंदी की गई. जहां पर दो मोटर सायकल आती दिखाई दी. इस पर दो संदिग्ध व्यक्ति सवार थे. इसको पुलिस दल द्वारा रोका गया और तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 126 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया.
इसको विधि अनुरूप कब्जे में लेकर आरोपी वरदीचंद पिता बापुलाल गुर्जर (50) निवासी-रुपावली थाना वायडी नगर मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपी सलीम पिता रमजान सुसाडिया निवासी मुल्तानपुरा मंदसौर घटना स्थल से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है और जिसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दो लाख रुपए है कीमत

आरोपी से जप्त डोडाचूरा की कीमत दो लाख रूपये आंकी गई. उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के उप निरीक्षक हिमांषु चौहान, प्र.आर. रुपेश शर्मा, आर. इरफान, महेष राव, जुल्फीकार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. श्री कपूर ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की मंदसौर इकाई की इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । साथ ही आष्वस्त किया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध नारकोटिक्स विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

Leave a Comment