- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
भाजपा की सरकार, उनके नेता, प्रधानमंत्री सत्ता की मोहमाया में घिर गएः प्रियंका गांधी
इंदौर में किया रोड शो
इंदौर. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के इंदौर से प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में सोमवार शाम 6 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड करने के लिए पहुंची. करीब 6.10 पर शुरू हुआ रोड 7.15 बजे राजबाड़ा पहुंच गया. राजबाड़ा पर पहुंचकर उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उमड़ पड़े. रोड शो का मार्ग में कई मंचों से स्वागत किया गया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को इंदौर में रोड शो किया. राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक लगभग 4 किलोमीटर के रास्ते पर निकले रोड शो में हजारों समर्थक उपस्थित थे. इससे पहले उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की और रतलाम में जनसभा को संबोधित किया।सोमवार शाम प्रियंका गांधी ने राजमोहल्ले पर स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो को प्रारंभ किया. यह रोड शो मालगंज, नर्सिंह बाजार, बम्बई बाजार, गुरुद्वारा होते हुए लगभग सवा घंटे बाद राजवाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ. राजवाड़ा पर प्रियंका का संक्षिप्त भाषण हुआ जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मैंने सत्ता को बचपन से करीब से देखा है. मैंने बड़े-बड़े प्रधानमंत्रियों को देखा इंदिरा जी को देखा. सत्ता में एक बात होती है कि जिस दिन किसी भी नेता को ये गलत फहमी हो जाती है कि सत्ता खुद की है. सत्ता देने वाली जनता को भूल जाता है तो उस नेता का भविष्य तय हो जाता है. पिछले पांच सालों में क्या हुआ है. भाजपा की सरकार, उनके नेता, उनके प्रधानमंत्री सत्ता की मोहमाया में घिर गए हैं. उनको सिर्फ यही दिखा रहा है कि किस तरह सत्ता अपने पास रखनी है.
जनता ने नहीं मिलते भाजपा नेता
प्रियंका ने कहा भाजपना नेताओं ने आपके बीच आना बंद कर दिया है. जनता से मिलते नहीं है. इसलिए उनको समझ नहीं आ रहा कि उनकी नीतियों से जनता पर क्या बीत रही है. एक दिन तय कर लिया कि नोटबंदी करेंगे. आपको देशभक्ति की चुनौती दे दी. कोई बीजेपी का नेता दिखा लाइन में? किसी भी अमीर उद्योगपति को देखा. एक व्यक्ति था लाइन में आपके साथ राहुल गांधी. वे कतार में कढ़े हुए थे. भाजपा के तमाम नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया लेकिन वो एकमात्र नेता थे जो आपके साथ खड़े थे. वो कहते थे कतार में खड़े हो जाइये तमाम कालाधन आ जाएगा देश में. कितना पैसा आया? एक रूपया नहीं आया. उनकी नीतियों के कारण जनता का विश्वास डगमगा गया है. आज स्थिति ये ही कि इनकी नीतियां भी खराब है और नीयत भी खराब है.
जागरूकता को देशभक्ति बना लो
प्रियंका गांधी ने कहा कि इंदौर के मेरे बहनों और भाइयों आपने मां अहिल्या की धरती पर स्वागत किया इसके लिए बहुत धन्यवाद. अहिल्या मां और इस धरती को नमन करती हूं. इस चुनाव में जागरूक बन जाओ. जागरूकता को ही देशभक्ति बना लो. आपने टीवी पर पीएम के भाषण देखे होंगे, लोगों को बोर कर दिया है. देखिए इस देश के विचारक हमारे पीएम है नोटबंदी लाए. 50 लाख रोजगार घट गए. किसी से पूछना जरूरी नहीं समझा. जीएसटी का ऐलान किया उससे आपका क्या हुआ, छोटे दुकानदार उद्योगपति की कमर तोड़ी. लोग दुकान बंद कर दें। इतना प्रचार कर रहे हैं कि जैसे इतना विकास पहले हुआ ही नहीं. अगर ऐसा है तो देश परेशान क्यों है. दो करोड़ रोजगार किसी को नहीं मिले. पांच करोड़ रोजगार कम हुए. 24 लाख सरकारी रोजगार खाली पड़े हैं, इसे भरने की कोशिश नहीं की.
खुद तय कर लिया कि जहाज कौन बनाएगा
30 हजार करोड़ का राफेल घोटाला किसने कराया. इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ है कि खुद तय कर लिया जहाज कौन बनाएगा. आमदनी दोगुनी नहीं हुई, किसानों को 15 लाख नहीं मिले. 5 साल में ओबामा से मिले, जापान में ढोल बजाया, चीन के राष्ट्रपति से मिले, पाक में बिरयानी खाई. अपने क्षेत्र वाराणसी में एक गरीब एक किसान के घर नहीं गए. एक देशवासी से गले लगते देखा है आपने. एक बच्चे को गोद मे लेकर चूम रहे थे अखबार में फोटो देखा नीचे लिखा था अमित शाह के पोते हैं. ये लो मैं खुश हो रही थी कि मेरी बात मानी देशवासियों से मिले।
इंदौर स्मार्ट सिटी तो नहीं बनी, जनता स्मार्ट बने
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने स्मार्ट सिटी तो नहीं बनाया लेकिन इस चुनाव में आप स्मार्ट बनिए. देश के सबसे बड़ा वित्तविचारक (अर्थशास्त्री) मोदी ने बिना किसी से पूछे नोटबंदी कर 50 लाख नौकरियाँ खत्म कर दिए. बड़े तामझाम के साथ जीएसटी लगा दी और छोटे दुकानदारों को कष्ट पहुँचा दिया. पाँच सालों में 5 करोड़ रोजगार घट गए हैं. 24 लाख सरकारी नौकरियाँ खाली पड़े है, लेकिन मोदी जी ने कुछ नहीं किया.
एक गरीब के घर नहीं गए
प्रियंका ने कहा कि मोदी जी ने भ्रष्टाचार खत्म करने की बात की, तो 30 हजार करोड़ का राफेल घोटाला किसने करवाया? इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ है कि उन्होंने ऐसे कंपनी को कांट्रेक्ट दे दिया जिसने न कभी हवाई जहाज, उन्होंने सोचा मौसम क्लाउडी है किसी को कुछ दिखाई नहीं देगा लेकिन ये सबकी नजर में आ गया. पाँच सालों में अमेरिका घूम लिया, जापान में ढोल बजा कर आ गये, पाकिस्तान में डिनर कर लिया, लेकिन अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक गरीब के घर नहीं गए. देश भर से किसान नंगे पाँव दिल्ली आये. लेकिन मोदी जी अपने बंगले से निकलकर उनसे मिलने नहीं गए.
नेताओं को सिखाए जनता से बड़ा कोई नहीं
प्रियंका ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी का यह कैसा राष्ट्रवाद है जो किसानों को सुरक्षित नहीं रखता, जिसके राज में महिलाएँ असुरक्षित है. दलितों की पिटाई पर मौन रहते है, जनता के विवेक का आदर करना मुझे बचपन से सिखाया गया.नेताओं से ये जरूर पूछे कि आपने पहले क्या किया और आगे क्या करेंगे. बड़े-बड़े नेताओं को यह सिखाइए कि भारत एक लोकतंत्र है और यहाँ जनता से बड़ा कोई नहीं है.
बच्चों की तरह दे रहे दोष
प्रियंका ने कहा कि जैसे पाठशाला में बच्चे होते थे ना कि रेस दौड़ रहे है और जैसे उनको पता चला कि हारने वाले है वो वहीं पर गिर पड़ते हैं और किसी को कहते है उसने गिराया उसने लात मार दी. आज यही स्थिति हो गई है कि इंदिरा जी ने ऐसे किया, नेहरू जी ने ऐसे किया, राजीव जी ने ऐसे किया. इस सदी में तो आइए, जनता पूछ रही है आपने हमारे लिए क्या किया.
जमीन के मुद्दे जोड़कर बनाया घोषणा-पत्र
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को जरूर पढि़ए. राहुल जी ने अपने दिग्गज नेताओं के जरिए जमीन के मुद्दों जोड़कर यह घोषणापत्र बनवाया है जो कि बेहद मजबूत घोषणापत्र है. इसमें कई ऐसी बात है जिससे आपको खुशी होगी. कांग्रेस ने इंदौर को आईआईटी – आईआईएम दिया. कमलनाथ जी ने किसानों के कर्ज माफ किए. न्याय योजना के जरिए 72 हजार रूपए गरीब परिवार को दिए जाएँगे. भाजपा यह भ्रम फैला रही है कि यह पैसा मिडिल क्लास की जेब से निकाला जाएगा. मैं आपसे कहती हूँ यह पैसे मिडिल क्लास से नहीं लिए जाएँगे. छोटे दुकानदारों को जीएसटी की उलझन से निकालने के लिए कांग्रेस सरल एक ही टैक्स स्लैब लाएगी. नौजवान को बिजनेस शुरू करने के लिए 3 साल तक किसी भी परर्मिशन लेने की जरूरत नहीं होगी. जो व्यक्ति अपने कारोबार से जितने रोजगार बनाएगा उतने कम टैक्स देगा. 24 लाख सरकारी नौकरियाँ मार्च 2020 तक भरी जाएँगी.
सच्चाई की राह छोड़ चुके हैं
उन्होंने इस दौरान एक एक शायरी भी सुनाई- जुमला ही बोलता रहा/ पाँच साल की सरकार में/ सोचा था क्लाउड़ी है मौसम/ नहीं आऊँगा रड़ार में. आगे कहा कि राहुल का इतना मजाक उड़ाया गया, बहुत झूठ फैलाया गया. लेकिन राहुल ने फिर भी अपनी आत्मशक्ति दिखाई और संसद में प्रधानमंत्री को गले लगाया. लोगों द्वारा अपना अधिकार मांगे जाने पर लाठियाँ मारी जा रही है. जनता की आवाज़ सुनने की मोदी जी में हिम्मत नहीं है. वह सच्चाई की राह छोड़ चुके हैं.
मामा के बाद अब चौकीदार को रवाना करेंगे: कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आपने जिस तरह से प्रियंका जी का स्वागत किया उससे मेरा खून 250 ग्राम बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी जवाब और हिसाब नहीं देते है. क्या देश 10 साल पहले असुरक्षित था? जब आपने (मोदी नेे) पेंट पजामा पहनना नहीं सीखा था तब से कांग्रेस ने देश में सैनिक स्कूल बनाए थे. साढ़े चार माह पहले मामा को रवाना किया है, अब चौकीदार को रवाना करेंगे. पंकज को चुनके दिल्ली भेजिए, तो भोपाल इंदौर को नहीं चलाएगा, इंदौर भोपाल को चलाएगा.
गाड़ी से उतरकर लोगों से मिली प्रियंका
एयरपोर्ट से राजमोहल्ला जाते समय प्रियंका गांधी ने रामचंद्र नगर चौराहे पर अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और वहां खड़े लोगों से मिलने जा पहुंची. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाए, उनके हालचाल पूछे और पुन: गाड़ी में बैठ रोड शो के लिए रवाना हो गई. झंडों से पाट दियारोड शो के मार्ग पर इस पूरे क्षेत्र को कांग्रेसियों ने झंडे बैनरों से पाट दिया था। बड़ी संख्या में कांग्रेसी रोड शो में शामिल हुए. प्रियंका खुली गाड़ी पर सवार थी, मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री सज्जन वर्मा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंकज संघवी आदि भी उनके साथ थे. एसपीजी की टीम रोड शो का पूरा रूट चेक करती जा रही थी. रोड शो के रास्ते पर कई मंच लगाए गए थे.
चौकीदार चोर है के लगे नारे
रोड शो के दौरान गली गली में शोर है चौकीदार चोर है के नारे लगते रहे। रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों के साथ सेल्फी भी उतारी. शो में महिलाओं और युवतियों की भारी भीड़ रही.