- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई पिकनिक
इंदौर. संवेदना शी के सदस्यों ने कऱीब 90 दिव्यांग बच्चों को के लिए धार रोड स्थित तफऱी में पिकनिक का आयोजन किया.
पिकनिक में सदस्याओं ने सभी बच्चों को बोटिंग, गेम्स, रस्सीख़ीच, कई तरह के झूले, हर्डल्स का मजा, घोड़ा बादाम छाई जैसे अन्य कई ऐक्टिविटीज़ के साथ साथ डांस का भी मज़ा लिया. दोपहर के भोजन के बाद बेबी कश्मीरा और अमित के द्वारा गाये गये गीतों कीं सभी ने चाई पीते हुए लुत्फ़ उठाया. ये सारी ऐक्टिविटीज़ में सभी बच्चों ने बहुत आनंत के साथ की. ये बच्चे तफऱी से वापस आने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे थे.
इन बच्चों का और अनुभूति संस्था की संस्थापक चंचल जी का कहना था कि ये बच्चे पहली बार यहाँ आए है. संवेदना शी ही पहले इन बच्चों को नखऱाली धानी लेकर गई थीं, बच्चें आज भी उसे याद करते है. अनुभूति आश्रम के 55 बच्चों के अलावा मध्य प्रदेश अंध शाला इंदौर के 20 बच्चे और एक प्राइवेट ग्रूप के कऱीब 12 दिव्यांग सदस्य इस पिकनिक में शामिल हुए थे.
ऐसे आयोजन सम्वेदना शी के सदस्यों द्वारा एकत्रित वार्षिक राशि से आयोजित किए जाते है. सम्वेदना शी की अध्यक्ष सुनंदा यादव ने बताया कि हमारी संस्था की कऱीब 25 सदस्यों की मदद से ये आयोजन सफल रहा. इसमें अनुराधा नातु, मेघना सकलेचा, अनुभूति दुबे, मनीषा चौधरी, पंकज त्रिपाठी, भारती आदि सदस्यों का विशेष सराहनीय योगदान रहा.