- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
कोरोना पॉजिटिव मरीज का इंदौर में शीघ्र शुरू होगा प्लॉज्मा थैरेपी से उपचार
सेम्पलों की जांच का बैकलॉग भी लगभग पूरा
इंदौर. इंदौर में कोविड पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिये चिन्हित दो अस्पतालों में शीघ्र ही प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना पॉजिटिव मरीजो का उपचार शुरू किया जायेगा। इसके लिये आईसीएमआर में अनुमति के लिये प्रस्ताव भेजा गया है, जो आगामी दो दिनों में अनुमति मिलने की उम्मीद है।
इस संबंध में अन्य आवश्यक अनुमतियां भी प्राप्त कर ली गई है। यह उपचार इंदौर के एमआरटीबी तथा एमटीएच अस्पताल में प्रारंभ होगा। जिले में कोरोना मरीजों के सेम्पलों का बैकलॉग भी लगभग पूर्ण हो गया है।
यह जानकारी संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि प्लॉज्मा थैरेपी से उपचार के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है। डोनर भी चिन्हित कर लिये गये है। प्लॉज्मा थैरेपी में निर्धारित मापदण्डों का पूरा पालन किया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर में कोरोना मरीजों के सेम्पलों की जांच के लिये क्षमता बढ़ाने के लिये पूरे प्रयास किये जा रहे है।
अभी यहां 400 से अधिक मरीजों के सेम्पलों की जांच हो रही है। एक या दो दिन में यह बढ़कर 650 से 800 तक हो जायेगी। इसके अलावा सेंट्रल लैब को भी अनुमति मिल गई है। यह अनुमति अरविंदों हॉस्पिटल को भी मिल जायेगी। इसके अलावा अहमदाबाद और पुडुचेरी में भी सेम्पलों की जांच की व्यवस्था की गई है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर में लगभग बैकलॉग पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि संभाग में स्थिति पूरी नियंत्रण में है। बड़वानी, खरगोन, खंडवा और धार जिले में अब नये मरीज कम ही सामने आ रहे है। इंदौर संभाग के ग्रामीण अंचल में कोरोना का फैलाओं नहीं है। पूराने कोरोना मरीजों का उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा रहा है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे कोरोना मरीज जिन्हें कम लक्षण है या लक्षण दिखाई नहीं दे रहे है, और वह पॉजिटिव है, उनके होम आईसोलेशन के लिये नई गाईड लाईन प्राप्त हुई है। यह गाईड लाईन महत्वपूर्ण है। इस गाईड लाईन का पालन किया जायेगा।
नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की नई गाईड लाईन जारी की हैं। इसके मुताबिक, बहुत हल्के (वेरी माइल्ड) लक्षणों वाले मरीज खुद को घर में ही आइसोलेट कर सकते हैं। मरीजों को उनकी हालत के आधार पर कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर या डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किये जाने की व्यवस्था है।