- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
बच्चों पर मेरिट में आने का दबाव नहीं बनाएं, उन्हे अच्छा पढ़ने की प्रेरणा दें
अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा रजत जयंती प्रतिभा सम्मान समारोह में 14 बच्चों को अग्रसेन अवार्ड
इंदौर। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी हैं। प्रतिभा सम्मान जैसे कार्यक्रम बच्चों में प्रतिभाएं खोजने और उन्हे प्रोत्साहित करने का श्रेष्ठ माध्यम हैं। पालकों को चाहिए कि वे बच्चों पर मेरिट में आने का दबाव नहीं डालंे बल्कि उन्हे अच्छा पढ़ने की प्रेरणा दें।
ये विचार हैं जिला उपभोक्ता फोरम के न्यायाधीश सत्येन्द्र जोशी के, जो उन्होने अग्रसेन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में राणी सती कालोनी स्थित संतोष सभागृह में आयोजित 25 वें प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। समाजसेवी प्रकाश श्रवणलाल अग्रवाल के विशेष आतिथ्य एवं संस्था के प्रमुख मार्गदर्शक प्रेमचंद गोयल के सानिध्य में इस अवसर पर समाज की चौदह प्रतिभाओं को अग्रसेन अवार्ड-2018 तथा 121 बच्चों को रजत पदक से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के समन्वयक राजेश गर्ग, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शशि गर्ग एवं श्याम अग्रवाल ने बताया कि ग्रुप के माध्यम से अब तक 3500 बच्चों को सम्मानित किया जा चुका है। सीए परीक्षा में आल इंडिया टॉपर साक्षी ऐरन एवं एमबीबीएस की गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. चैरी बिंदल को भी इस समारोह में आमंत्रित कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत शिव जिंदल,एम आर गुप्ता, विनोद गोयल, गोपाल गर्ग, राजू बंसल आदि ने किया।
कार्यक्रम में पांच बच्चो को उच्च शिक्षा में सहयोग देने की घोषणा भी की गई जिसके लिए पालकों ने संस्था का आभार माना। अग्रसेन अवार्ड एवं रजत पदक से सम्मानित बच्चों एवं पालकों के चेहरे खुशी से दमक रहे थे। कई बच्चों ने कहा कि अगले वर्ष वे भी अगसेन अवार्ड विजेता बनेगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गोविंद सिंघल ने किया और आभार माना प्राची गर्ग ने।