- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
भगवान महावीर जन्मवाचन उल्लासपूर्वक मनाया, डायलिसिस सेंटर की स्थापना का किया संकल्प
इंदौर 10 सितम्बर. श्रीवर्धमानश्वेताम्बरस्थानकवा सी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में महावीर भवन इमली बाजार में सम्पूर्ण स्थानकवासी जैन संघो का विशाल भगवान महावीर जन्म वाचन समारोह आयोजित हुआ.
इसमें उप-प्रवर्तक गौतम मुनि एवं वैभव मुनि ने कल्पसूत्र वाचन करते हुए भगवान महावीर के जन्म के पूर्व माता त्रिशला द्वारा देखे गए. चौदह शुभ स्वप्नों का दिग्दर्शन कराया. तत्पश्चात उन्होंने प्रभु महावीर के जन्म की जैसे ही घोषणा की तो श्रद्धालुओं द्वारा भगवान महावीर की जय जयकार से महावीर हॉल गूंज उठा तथा सभी ने एक दूसरे को बधाईयां दी.
इस अवसर पर जैन दर्शन व प्राकृत भाषा के प्रकांड विद्धवान सम्मानीय डॉ. सागरमल जैन का राष्ट्रपति अवार्ड घोषित होने पर ट्रस्ट द्वारा अभिनंदन किया गया. गौतम मुनि ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें समाज भूषण अलंकरण से सम्मानित किया.
ट्रस्ट के महामंत्री रमेश भंडारी ने महावीर डायलिसिस सेंटर की स्थापना की कार्य योजना पर प्रकाश डाला. महिला मंडलों ने महावीर वंदना गीत प्रस्तुत किये. संचालन हस्तीमल झेलावत ने किया.
इस अवसर पर चंदनमल चोरडिया, अचल चौधरी, रमेश भंडारी, प्रकाश भटेवरा, जिनेश्वर जैन, अशोक मांडलिक राजकुमार जैन, सतीश तांतेड़, हंसकुमार जैन आदि उपस्थित थे.