- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
ऑनर ने भारत में हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन- ऑनर 8एक्स लॉन्च किया
ऑनर 8 एक्स 24 अक्टूबर से केवल अमेज़नडॉटइन पर मिलेगा।
हुआवेई के उपब्रांड, ऑनर ने आज अपने स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो की एक्स-सीरीज़ का विस्तार किया। ऑक्टाकोर किरीन 710 प्रोसेसर से पॉवर्ड इस स्मार्टफोन में 16.51 सेमी. का फुल व्यू नॉच डिस्प्ले तथा 91 प्रतिषत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इसमें 2.5डी डबल टेक्सचर ऑरोरा ग्लास बॉडी है, जिससे इस फोन की खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
18,999 रु. में (6जीबी$128जीबी वैरिएंट) के साथ ऑल-न्यू ऑनर 8एक्स ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में केवल अमेज़नडॉटइन पर मिलेगा। ब्लू एवं ब्लैक कलर वैरिएंट 24 अक्टूबर, 2018 से अमेज़नडॉटइन पर उपलब्ध होगा।
इस लॉन्च के बारे में पी. संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘ऑनर पर हम सदैव ग्राहकों को किफायती मूल्य में सर्वश्रेश्ठ टेक्नॉलॉजी और विषिश्ट डिज़ाईन के साथ स्मार्टफोन का सुगम अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। हमारे एक्स सीरीज़ के स्मार्टफोन बाजार में नई पहल कर रहे हैं और ऑनर 7एक्स की सफलता हमारे अंदर ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है।
इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए आज हम अपने स्मार्टफोन की एक्स सीरीज़ में एक और बेहतरीन डिवाईस – ऑनर 8एक्स पेष कर रहे हैं, जिसमें टेक्नॉलॉजी, परफॉर्मेंस और एस्थेटिक्स का षानदार संगम है। इसमें एआई फंक्षनलिटी के साथ लेटेस्ट ऑक्टाकोर किरीन 710 चिपसेट लगा है, जो ग्राहकों को खुषी प्रदान कर उनका यूज़र अनुभव बहुत बढ़ा देगा।’’
नूर पटेल, डायरेक्टर- कैटेगरी मैनेजमेंट, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘ऑनर के साथ हमारी दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए हम ग्राहकों को षक्तिषाली ऑनर 8एक्स की एक्सक्लुसिव पहुंच प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। बेहतरीन मूल्य, विषेशताओं और इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी के साथ हमें उम्मीद है कि यह अपने पूर्ववर्ती की भांति अमेज़न पर बेस्टसेलर साबित होगा।’’
परफॉर्मेंस का पॉवरहाउस
ऑनर 8एक्स में 12 एनएम कॉर्टेक्स-ए73 जनरेषन-आधारित एसओसी के साथ लेटेस्ट ऑक्टाकोर किरीन 710 चिपसेट है, जो एआई फंक्षनलिटी को सपोर्ट करता है। पिछली जनरेषन की तुलना में सीपीयू की सिंगल-कोर परफॉर्मेंस 75 फीसदी बढ़ गई है और ग्राहकों को इन्हेंस्ड अनुभव प्रदान करती है। ऑल-न्यू 8एक्स 3 वैरिएंट – 6 जीबी $ 128 जीबी, 6 जीबी $ 64 जीबी और 4 जीबी $ 64 जीबी में मिलेगा और एक समर्पित माईक्रोएसडी कार्ड स्लॉट द्वारा इसकी इंटरनल स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
इसमें अत्याधुनिक हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर इंटीग्रेषन एवं ग्राफिक प्रोसेसिंग एक्सलरेषन टेक्नॉलॉजी- जीपीयू टर्बो है, जो मोबाईल गेमिंग का सर्वश्रेश्ठ अनुभव प्रदान करती है। इसमें ड्युअल वोल्टे टेक्नॉलॉजी है और 3750 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है।
ऑनर 8एक्स में फेस अनलॉक एवं फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसके द्वारा ग्राहक फोन को अपनी सुविधा के अनुसार अनलॉक कर सकते हैं। एआई इनेबल्ड फेस अनलॉक फंक्षन अलग-अलग रोषनियों में तथा फेस के छोटे परिवर्तनों के अनुरूप समायोजित हो जाता है, जिसके द्वारा फोन को अनलॉक करना आसान व सुरक्षित बन गया है।
फुल व्यू डिस्प्ले एवं एस्थेटिक डिज़ाईन के साथ अपना व्यूईंग का अनुभव बेहतर बनाइये
इसमें 16.51 सेमी का फुलव्यू नॉच डिस्प्ले 2.0 है। 8एक्स व्यूईंग का अनुभव बेहतरीन बना देता है। इस स्मार्टफोन में चिप-ऑन-फिल्म (सीओएफ) टेक्नॉलॉजी और डबल एल एंटीना डिज़ाईन है, जिसके द्वारा बॉटम बॉर्डर 4.25 मिमी. तक कम हो गया है और 19.5ः9 के एस्पैक्ट अनुपात के साथ 91 प्रतिषत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात मिलता है। ऑनर 8एक्स में न्यूनतम की डिज़ाईन फिलॉसफी है, जिसमें एस्थेटिक्स और विस्तार पर बहुत ध्यान दिया गया है। यह तवराइनलैंड द्वारा प्रमाणित आई कम्फर्ट मोड की नई जनरेषन का उपयोग करता है, जिसमें स्क्रीन से निकलने वाले ब्लू लाईट रेडिएषन को घटाकर आपकी दृश्टि की रक्षा होती है और आंखों पर तनाव घटता है।
फोटोग्राफी – जबरदस्त कैमरा परफॉर्मेंस, जो आपको सीमाओं से बढ़कर कैप्चर करने में मदद करे
ऑनर 8एक्स में एफ/1.8 एपर्चर के साथ ड्युअल एआई 20 मेगापिक्सल $ 2 मेगापिक्सल का रियर एवं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस स्मार्टफोन में मषीन लर्निंग पर आधारित मल्टी-फ्रेम स्टेब्लाईज़ेषन टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर खूबसूरत नाईट षॉट कैप्चर करने के लिए एआई का उपयोग किया जाता है। इसमें पोर्टेªट मोड है, जो प्राकृतिक बोके इफेक्ट और ट्रू स्किन टोन प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो नई 4इन1 फ्यूज़न टेक्नॉलॉजी और मल्टी-फ्रेम इमेज प्रोसेसिंग टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर काफी ब्राईट और स्पश्ट षॉट देता है। ऑनर 8एक्स का सुपर स्लो मोषन फीचर ऑग्मेंटेड रियल्टी (एआर) इफेक्ट के साथ 16 गुना ज्यादा स्लो मोषन (480एफपीएस) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह कैमरा एआर मास्क एवं बैकग्राउंड परिवर्तन के साथ रोचक ग्रुप फोटो प्रोड्यूस कर सकता है।
ऑनर 8एक्स 24 अक्टूबर से केवल अमेज़नडॉटइन पर मिलेगा। एयरटेल के ग्राहक 8एक्स की खरीद पर 1 टीबी 4जी डेटा बेनेफिट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वो 18 बार 199 रु. का प्रिपेड रिचार्ज कराके 1 टीबी डेटा प्राप्त कर सकते हैं।