- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
नुक्कड नाटक से प्रदूषण मुक्त भारत बनाओ का सुन्दर सन्देश दिया
किडस कालेज में “गो ग्रीन सेव अर्थ” मनाया
इंदौर. किड्स कॉलेज के जूनियर विंग एवं सीनियर विंग में गो ग्रीन सेव अर्थ का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
विघालय के जुनियर विंग में छोटे छोटे बच्चों ने कुल्हड में बीज डालकर पौधे बनाए और उनकी देखरेख एवं उनको सहेजकर रखने की शिक्षा लेकर पौधों के साथ अपने घर पहुँचे. वहीं विघालय के सीनियर विंग में चैयरमेन एवं प्राचार्या महोदया की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम बखूबी संपन्न हुआ.
कक्षा चोथी के विद्यार्थियों ने अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुति के व्दारा वृक्षों का महत्व और पृथ्वी बचाओं का सुंदर संदेश दिया. इसी कड़ीं में कक्षा सातवीं की छात्रा गौरी बम ने वृक्ष बचाओं पर सुंदर भाषण की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति नुक्कड नाटक ने खुब तालियाँ बटोरी. नुक्कड नाटक के व्दारा सभी को पृथ्वी बचाओ, प्लास्टिक हटाओ, वृक्ष लगाओ और प्रदूषण मुक्त भारत बनाओ का सुन्दर सन्देश दिया गया.
कार्यक्रम के अंत मे विघालय की प्राचार्य श्रीमती जूही मिश्रा व्दारा बच्चों को संबोधित किया गया और पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने की बात कही गयी. कार्यक्रम में विघालय का समस्त स्टाँफ एवं बच्चे उपस्थित थे, सभी ने गो ग्रीन सेव अर्थ की जिम्मेदारी पुरी निष्ठा और लगन से निभाने की शपथ ली. पूरा विघालय परिवार इस दिन हरे रंग से सराबोर था, जहा सभी ने हरे रंग के कपड़े पहने थे.